Gujarat Elections: अलग-अलग थीम से सजाए गए पोलिंग बूथ, तस्वीरों में देखिए नजारा

गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं. यहां बनाए गए पोलिंग बूथ वोटरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 01, 2022, 02:16 PM IST

1

गुजरात के अमरेली जिले के भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश पंसुरिया अपने 50 लोगों के संयुक्त परिवार के साथ वोट करने के लिए सावरकुंडला पोलिंग बूथ पर पहुंचे. मतदान के लिए परिवार के सभी सदस्य शादी की तरह तैयार होकर पहुंचे. सुरेश पंसुरिया ने सभी लोगों से वोटिंग कर लोकतंत्र का पर्व मनाने के लिए कहा. 

2

गुजरात के बोटाड में कृपाबा धाधल नाम की एक दुल्हन शादी में जाने से पहले वोट डालने के लिए पहुंच गई. दुल्हन ने पहली बार वोट डालने के बाद अपनी खुशी भी जाहिर की. दुल्हन ने दूसरे लोगों को भी एक उदाहरण दिया कि वोट डालना बहुत जरूरी है. 

3

गुजरात इलेक्शन में वोटिंग के लिए भाजपा के उपाध्यक्ष ढोल नगाड़े लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वहीं सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला बिल्कुल ही साधारण तरीके से साइकिल लेकर वोट डालने पहुंची. 

4

गुजरात में लगभग सभी पोलिंग बूथ पर कुछ न कुछ आकर्षण का केंद्र बना ही हुआ है. एक पोलिंग बूथ पर मालधारी समाज के नेता रंजीत मुंधवा पारंपरिक कपड़ों में गाय को लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंच गए. पोलिंग बूथ पर इन्हें गाय के साथ देख सभी लोग हैरान हो गए.

5

राजकोट में राजा मंधाता सिंह परिवार के साथ विंटेज कार में वोट डालने के लिए पहुंचे. विंटेज कार की वजह से मंधाता सिंह पोलिंग बूथ पर आकर्षण का केंद्र बन गए. राजा मंधाता सिंह ने लोगों को वोट डालने और अपने मतदान का इस्तेमाल करने की अपील भी की. 

6

राजकोट की पश्चिमी सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश जोशी अपने साथ महंगाई का मुद्दा लेकर ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए. दरअसल, दिनेश जोशी वोट डालने के लिए साइकिल पर गैस सिलेंडर और तेल की कैन लेकर पहुंचे. इस तरह उन्होंने गैस सिलेंडर, तेल और डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार को निशाना बनाया.