America: मॉल में कपड़ों की तरह बिकते हैं हथियार, ऑनलाइन खरीद सकते हैं बंदूक के पार्ट्स, लाइसेंस भी जरूरी नहीं!

अमेरिका से हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया.

यहां बीते मंगलवार को टेक्सास के एक स्कूल में 18 साल के युवक ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग करके 19 छात्र और 3 शिक्षकों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, अभी इस सदमे से लोग बाहर भी नहीं निकले थे कि इसी स्कूल के बाहर एक और छात्र को राइफल के साथ पकड़ा गया. आखिर अमेरिका में ऐसी घटनाएं बार-बार कैसे होती हैं और वहां के बच्चों के पास हथियार आते कहां से हैं? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो बता दें कि अमेरिका में हथियार खरीदना बेहद आसान है. यहां दुकानों में हथियार उतनी ही आसानी से मिल जाते हैं जैसे ग्रॉसरी स्टोर्स से कोई सामान.

गन रखना आम बात

गनों की खरीदी-बिक्री के मामले में अमेरिका सबसे आगे है. यहां हर नागरिक को अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए बंदूक रखने का अधिकार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर 100 की आबादी में औसतन 88 के पास बंदूक है. इसी का नतीजा है कि हर साल देश में लगभग 114,994 लोगों की जान किसी न किसी किस्म के गन वायलेंस में जाती है. 
 

क्या हैं गन खरीदने के नियम?

गन कंट्रोल एक्ट 1968 (GCA) के मुताबिक, यहां राइफल या कोई भी छोटा हथियार खरीदने के लिए खरीदार की उम्र कम से कम 18 साल होना अनिवार्य है. वहीं, दूसरे फायरआर्म जैसे हैंडगन खरीदने के लिए 21 साल का होना जरूरी है. कोई राज्य चाहे तो इस आयुसीमा को बढ़ा भी सकता है लेकिन इसे कम नहीं किया जा सकता.
 

किसे नहीं है अनुमति?

यहां भी मानसिक रूप से बीमार या किसी अपराध के लिए एक साल से ज्यादा सजा पा चुका शख्स बंदूक नहीं खरीद सकता. इसके अलावा नशे में लिप्त रह चुके युवाओं को भी हथियार नहीं बेचा जा सकता है. नागरिकों के इस्तेमाल के लिए ऑटोमैटिक हथियारों का निर्माण भी गैरकानूनी है. बंदूक को लेकर केंद्र और अलग-अलग राज्यों ने अपने अपने नियम कायदे बना रखे हैं. 
 

विक्रेता के लिए क्या हैं कानून?

इसके अलावा हथियार बेचने वालों के लिए भी आयु की सीमा है. फेडरल फायरआर्म्स लाइसेंस (FFL) के अनुसार, हथियार विक्रेता की उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए. विक्रेता को भी हथियारों की बिक्री का लाइसेंस तभी मिलेगा जब वो अपनी मानसिक स्थिति संतुलित होने का सर्टिफिकेट देगा. साथ ही अगर विक्रेता किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हुआ हो या इससे पहले उसके किसी भी तरह के नशे में लिप्त होने का रिकॉर्ड हो तो भी उसे लाइसेंस नहीं मिलता. 
 

बंदूकों की संख्या की नहीं है सीमा

हमारे देश में गन खरीदने के लिए आर्म्स लाइसेंस की जरूरत पड़ती है लेकिन अमेरिकी कानून के अनुसार, बंदूक के पार्ट्स को बिना किसी लाइसेंस के ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इतना ही नहीं, यहां बंदूकों की संख्या की भी कोई सीमा नहीं है. यानी यहां एक समय में एक घर में कोई शख्स कितनी भी बंदूकें रख सकता है. साल 2015 में वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में जनसंख्या से ज्यादा बंदूकें हैं. जहां 2013 में अमेरिका की जनसंख्या 31 करोड़ 70 लाख थी, वहीं आम नागरिकों के पास बंदूकों की संख्या 35 करोड़ 70 लाख थी. अब इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेरिका में गन को हासिल करना नागरिकों के लिए बहुत मुश्किल काम नहीं है.