भूल गए पत्नी को बर्थडे विश करना तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जानिए इन देशों में कैसे-कैसे हैं कानून
हर देश के अपने कुछ नियम और कानून होते हैं. हालांकि, कई देशों में कुछ ऐसे अजीबोगरीब कानून भी बने हुए हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएगें. इन नियमों के बारे में जानने के बाद एक पल के लिए तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है? किसी देश में पत्नी का जन्मदिन भूलने पर जेल की सजा हो जाती है तो वहीं, एक देश ऐसा भी है जहां हंसना बैन है.
आपने लोगों के मुंह से अक्सर सुना होगा कि इंसान को हमेशा हंसते-मुस्कुराते हुए रहना चाहिए लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां हंसने पर रोक लगी दी गई है?
इटली के मिलान शहर में हंसना प्रतिबंधित है. अगर यहां कोई हंसता हुआ पकड़ा जाता है तो उसपर जुर्माना लगा दिया जाता है.
2
ये देश है नॉर्थ कोरिया. जी हां, नॉर्थ कोरिया में कोई भी शख्स नीले रंग की जींस नहीं पहन सकता है. देश का क्रूर तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong- Un) अपने देश में नीली जींस पहनने वाले लोगों को खौफनाक सजा देता है.
दरअसल, किम जोंग उन अमेरिका को अपना दुश्मन देश मानता है. उसका मानना है कि नीली जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक है. इसलिए उसने पूरे देश में नीली जींस पहनने पर सख्ती से रोक लगा रखी है.
3
डेनमार्क में पब्लिक में चेहरे को ढकने वाले कपड़े पहनना अवैध है. साल 2018 में देश की संसद ने सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर इस कानून को मंजूरी दी थी.
4
यह अजीबोगरीब कानून इंग्लैंड के मैसाचुसेट्स में बनाया गया है. यहां बिना नहाए सोना गैरकानूनी माना जाता है. यानी अगर आप मैसाचुसेट्स में हैं तो आपका सोने से पहले नहाना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसके चलते आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
5
प्रशांत महासागर के पॉलिनेशियन क्षेत्र में एक देश सामोआ है. यह देश अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक बेहद अलग कानून के लिए भी जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सामोआ में पत्नी का जन्मदिन भूलना अपराध की श्रेणी में आता है. जी हां, यहां रहने वाला कोई भी शख्स अगर पहली बार अपनी पत्नी का जन्म दिन भूल जाए तो उसे वार्निंग दी जाती है लेकिन अगर वह अगली बार भी इस गलती को दोहरा दे तो उसे जुर्माना या जेल भी जाना पड़ सकता है.
ऐसे में जिन पत्नियों को शिकायत रहती है कि उनके पति उनका जन्मदिन याद नहीं रखते हैं, उन्हें अपने जन्मदिन पर सामोआ की सैर कर आना चाहिए.