दुनिया की वो कंपनी जहां बिल्लियां करती हैं नौकरी, कंपनी की बॉस भी है Cat
दुनियाभर में कई लोग कुत्ते,बिल्ली जैसे जानवरों को पालना पसंद करते हैं. लोग जानवरों को पालते हैं लेकिन वो कोई नौकरी नहीं करते हैं.
अनामिका मिश्रा | Updated: Sep 24, 2024, 12:06 PM IST
आज हम आपको दुनिया के उस देश के बारे में बताने वाले हैं जहां बिल्लियां नौकरी करती हैं.
वो ऑफिस जहां बिल्लियां अपने टेबल पर बैठकर काम करती हैं साथ ही ऑफिस में उनका केबिन भी बना हुए है.
इतना ही नहीं हम इंसानों की तरह ही उनका अलग से वॉशरूम भी है.
जापान की 'क्यूनोट' नाम की कंपनी में 32 लोगों के साथ 10 बिल्लियां काम करती हैं.
कंपनी में सभी बिल्लियां अलग-अलग पोस्ट पर हैं. इनमें चेयर कैट, मैनेजर, ऑडिटर और मुख्य क्लर्क जैसी कई पोस्ट शामिल हैं.
कंपनी में एक बिल्ली 'चेयर कैट' के पद पर कार्यरत है, जिसका ओहदा कंपनी के मालिक से भी बड़ा है.
कंपनी में दस बिल्लियां हैं. इनमें 8 ऑफिस में ही रहती हैं और बाकी की दो एक कमर्चारी के घर पर रहती हैं.