Lemon Inflation: नींबू हुआ 300 के पार तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोग क्या बोले?

नींबू की कीमतें देश में 300 रुपये प्रति किलोग्राम पार कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.

| Updated: Apr 15, 2022, 02:11 PM IST

1

थ्री इडियट में राजू रस्तोगी की मां याद हैं. जब राजू रस्तोगी, रैंचो और फरहान को राजू की मां खाने पर बुलाती है तभी बढ़ती महंगाई पर एक सबक भी दे देती हैं. सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें राजू की मां कहती नजर आ रही हैं, 'बेटा नींबू तो कुछ दिनों में इत्ती-इत्ती थैलियों में सुनार की दुकान पर बिकेगा.'

2

तांत्रिक भूत भगाने के लिए नींबू और मिर्च का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर इसे जुड़ा एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें लोग कह रहे हैं कि अब भूतों की बल्ले-बल्ले हो गई है. लोग न नींबू खरीद पाएंगे न ही भूत भागेंगे. अब भूतों को कोई खतरा नहीं है.
 

3

फिर हेराफेरी के बाबूराव के कई डायलॉग आपने सुने होंगे. इससे जुड़ा मीम वायरल हो रहा है जिसमें नींबू, सोना, एलपीजी और पेट्रोल को एक मंडली बताया गया है. बाबू राव बोल रहे हैं कि अरे काय रे मंडली. सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हो रहा है. दरअसल असली फिल्म में बाबू राव उधार देने वालों को देखकर बोलते हैं अरे काय रे मंडली कल आना सबका हिसाब चुकता कर दूंगा.

4

पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया पर नींबू की मंहगाई की ओर से इसे जोड़ते हुए वेलकम फिल्म का एक मीम वायरल हो है. इशारा यह है कि पेट्रोल, नींबू से बोल रहा है कि अरे, आगे कहां जा रहे हो मुझसे.
 

5

सोशल मीडिया पर मदकरी नायक नाम के एक शख्स ने नींबू के बागीचे से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को कैप्शन दिया है कि नींबू की कीमतों को देखते हुए मैं किसी मिलेनियर से कम नहीं हूं.
 

6

सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मिर्ची, नींबू से बात करना चाह रहे हैं लेकिन नींबू फुल टशन में है. नींबू मिर्च से बोलता है कि जाओ मैं बच्चों से बात नहीं करता.

7

दिल्ली के कुछ हिस्सों में नींबू 350 रुपये तक मिल रहा है. गाजियाबाद के प्रताप बिहार में नींबू की कीमत 320 रुपये प्रति केजी है वहीं मोतीनगर में 240 रुपये प्रति केजी मिल रहा है.