इस Blood group वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर, ये रहा कारण

जब कभी ज्यादा मच्छर काटते है तो कहा जाता है कि खून मीठा है इसलिए मच्छर काट रहे हैं. लेकिन इसमें सच्चाई कितनी है या ऐसा सिर्फ हंसी-ठिठोली के लिए कहा जाता है. आज इसी के बारें जनेंगे.

सुमित तिवारी | Updated: Oct 02, 2024, 02:39 PM IST

1

दरअसल एक मेडिकल रिपोर्ट कहती है कि ज्यादा मच्छर काटने की वजह ब्लड ग्रुप भी हो सकता है. ये ब्लड ग्रुप 0 है. इस ग्रुप वालों को ज्यादा मच्छर काटते हैं. 

2

रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि मच्छर त्वचा की गंध और माइक्रोबायोटा की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. शरीर का पसीना भी मच्छरों को आकर्षित करता है. 

3

एक अध्यन ये भी कहता है कि ज्यादा शराब पीने वाले व्यक्ति को भी मच्छर ज्यादा काटते हैं. मच्छर त्वचा की गंध की ओर भी आकर्षित होते हैं.

4

इसके अलावा कपड़े का रंग भी मच्छरों को आकर्षित कर सकता है. यह काले, हरे, बैगनी और गहरे रंगों को निशाना बनाते हैं. 

5

अगर आपको मच्छरों से बचना है तो लाइट कलर कपड़े पहनने कोशिश करें साथ ही आप अपने आस पास पानी का जमाव न होने दें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)