Most Dangerous Dogs: ये हैं दुनिया के सबसे गुस्सैल कुत्ते, चीर- फाड़ में नहीं लेते टाइम

लोग पालतू जानवर के तौर पर कुत्ते और बिल्लियों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं आपने भी आस-पास पालतू कुत्तों और बिल्लियों को देखा होगा. कई बार ये पालतू और मासूम से दिखने वाले कुत्ते अपने आसपास खतरा देखकर इतने आक्रामक हो जाते हैं कि किसी से भी भिड़ सकते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक कुत्तों के बारे में बताएंगे जो गुस्सा आने पर किसी को भी दिन में तारे दिखा सकता है. इन कुत्तों को सबसे आक्रामक माना जाता है.
 

Chihuahua

Chihuahua कुत्ते दिखने में छोटे और प्यारे होते हैं लेकिन इनके गुस्से के आगे शेर भी नहीं टिक सकता है. अगर इसे अपने मालिक के सामने खतरा दिखे तो यह शेर से भी भिड़ सकता है.

Rottweiler

Rottweiler ब्रीड के कुत्ते अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. यह कुत्ता इतना खतरनाक है कि अमेरिका के कई हिस्सों में इसे पालने पर बैन है. कई बार ये कुत्ता इतना खूंखार हो जाता है कि अपने केयर टेकर को भी नहीं छोड़ता. 
 

Pit Bull

पिटबुल को सबसे खतरनाक माना जाता है इसे पालने पर कई देशों में बैन लगा हुआ है. यह सबसे ज्यादा लड़ाकू कुत्ता माना जाता है. पिटबुल सामान्य कुत्तों से ज्यादा मजबूत, शक्तिशाली और निडर माना जाते हैं. 

German Shepherd

जर्मन शेफर्ड को आपने कई घरों में देखा होगा. यह जर्मन प्रजाति का कुत्ता है यह ताकत और अपनी निडरता के लिए जाने जाते हैं. यह जरा सा भी खतरा देख कर किसी पर भी हमला कर सकते हैं. जर्मन शेफर्ड को गार्ड डॉग के लिए इस्तेमाल किया जात है.

Brazilian Mastiff

14 देशों में इस नस्ल के कुत्तों के लिए खास एडवाइजरी है. इन्हें बेहद खतरनाक माना जाता है. वहीं कुछ देशों में इन्हें सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.