Alert! जानलेवा हैं ये 8 पेड़-पौधे, इलाज न मिले तो मर भी सकता है आदमी

पेड़-पौधों की अहमियत के बारे में सभी जानते हैं ये हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो हमारी जिंदगी को खतरे में भी डाल सकते हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 09, 2022, 09:07 AM IST

1

सेंट्रल साउथ अफ्रीका में पाया जाने वाला यह पेड़ बहुत ही खतरनाक है. मंचीनील पेड़ का फल इतना जहरीला होता है कि इसका छोटा सा टुकड़ा खाने से भी इंसान की मौत हो सकती है. इस पेड़ से एक दूध जैसा रस निकलता है जो काफी गाढ़ा होता है. इसकी एक बूंद भी अगर शरीर पर गिर जाए तो बहुत तेज जलन होती है. इस पेड़ के पास जाना भी इंसान के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इसके जहरीले फल की वजह से इसे डेथ एप्पल के नाम से भी जाना जाता है. 
 

2

ये पेड़ देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है लेकिन उससे भी ज्यादा खतरनाक होता है. इस पेड़ की फली में निकलने वाले बीज लाल रंग के होते हैं. रोजरी पी पर गुलाबी, लाल और सफ़ेद रंग के फूलों के गुच्छे उगते हैं. इस पेड़ के बीज का इस्तेमाल ज्वेलरी बनाने के लिए किया जाता है. इसका एक छोटा सा बीज इंसान की जान लेने के लिए काफी होता है. इस पेड़ के बीज में एब्रिन पाया जाता है जिसका 3 माइक्रोग्राम जहर ही इंसान की जान लेने के लिए काफी है. 

3

यह पेड़ भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के बहुत से देशों में पाया जाता है. यह पेड़ इतना खतरनाक है कि इसे सुसाइड ट्री के नाम से भी जाना जाता है. इस सुसाइड ट्री का जहर कोबरा से भी खतरनाक है. 

4

ब्रिटेन में पाए जाने वाले जायंट हॉगवीड नाम के इस पौधे के सफेद रंग के फूल बहुत ही सुंदर होते हैं लेकिन ये फूल इतने खतरनाक होते हैं कि इनके संपर्क में आने से ही व्यक्ति अंधा हो सकता है. जायंट हॉगवीड नाम का ये खतरनाक पौधा काकेकश समूह से जुड़ा हुआ है. 1817 में इस पौधें को सजावटी पौधा माना जाता था लेकिन जब इस पौधे की जहरीली शक्तियों के बारे में खुलासा हुआ तो पता चला कि यह बहुत ही खतरनाक पौधा है. इस पौधे के सफेद फूल के संपर्क में आने से स्किन जल जाती है और कई बार स्किन पर फफोले भी पड़ जाते हैं. 

5

विस्टेरिया नाम का यह पौधा जापान और अमेरिका के कई हिस्सों में मिलता था लेकिन अब यह दुनिया के सभी हिस्सों में पाया जाता है. इसकी बेल 60 फीट तक लंबी हो सकती है. इसके फूल काफी सुंदर होते हैं. विस्टेरिया पौधे के किसी भी हिस्से को खाने से माइग्रेन जैसी समस्या हो सकती है. 
 

6

कनेर के पौधे के फूल बहुत ही सुंदर होते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये पौधा बहुत ही खतरनाक होता है. इस पौधे के हिस्से को खाने से उल्टी, चक्कर, लूज मोशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं और कई बार इससे इंसान कोमा में भी जा सकता है. कनेर की पत्ती के स्किन पर टच होने से खुजली होने लगती है. इसके फूल पर बैठी मधुमक्खी के शहद को खाने से भी इंसान बीमार पड़ सकता है. 
 

7

यूरोप, एशिया और अफ्रीका के हिस्सों में पाए जाने वाला यह पेड़ बहुत ही जहरीला होता है. इस पौधे की पत्तियां गहरे हरे रंग की होती हैं. इसके बीजों को छोड़कर सभी हिस्सों में टैक्सीन जहर होता है इसको छू लेने से ही इंसान की मौत हो जाती है. पौधे के टैक्सीन जहर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पता नहीं चलता है. 

8

पोषमवुड नाम का यह पेड़ दुनियाभर के खतरनाक पेड़ पौधों में से एक है. पोषमवुड के फल पकने के बाद बम के धमाके की तरह फट जाते हैं और इसके बीज इतनी रफ्तार से हवा में उड़ते हुए जाते हैं कि अगर कोई सामने आ जाए तो वह बुरी तरह घायल हो सकता है.