Alert! जानलेवा हैं ये 8 पेड़-पौधे, इलाज न मिले तो मर भी सकता है आदमी

पेड़-पौधों की अहमियत के बारे में सभी जानते हैं ये हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो हमारी जिंदगी को खतरे में भी डाल सकते हैं.

आपने पेड़-पौधों के फायदों के बारे में तो कई बार सुना और पढ़ा होगा लेकिन दुनिया में कई ऐसे पेड़ पौधें भी हैं जो बहुत खतरनाक होते हैं. दुनिया में कई पौधे तो इतने खतरनाक हैं कि इनको सिर्फ छू लेने से ही इंसान गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है. इतना ही नहीं समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत भी हो सकती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेड़ पौधों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो इंसानों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

Manchineel

सेंट्रल साउथ अफ्रीका में पाया जाने वाला यह पेड़ बहुत ही खतरनाक है. मंचीनील पेड़ का फल इतना जहरीला होता है कि इसका छोटा सा टुकड़ा खाने से भी इंसान की मौत हो सकती है. इस पेड़ से एक दूध जैसा रस निकलता है जो काफी गाढ़ा होता है. इसकी एक बूंद भी अगर शरीर पर गिर जाए तो बहुत तेज जलन होती है. इस पेड़ के पास जाना भी इंसान के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इसके जहरीले फल की वजह से इसे डेथ एप्पल के नाम से भी जाना जाता है. 
 

Rosary Pea

ये पेड़ देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है लेकिन उससे भी ज्यादा खतरनाक होता है. इस पेड़ की फली में निकलने वाले बीज लाल रंग के होते हैं. रोजरी पी पर गुलाबी, लाल और सफ़ेद रंग के फूलों के गुच्छे उगते हैं. इस पेड़ के बीज का इस्तेमाल ज्वेलरी बनाने के लिए किया जाता है. इसका एक छोटा सा बीज इंसान की जान लेने के लिए काफी होता है. इस पेड़ के बीज में एब्रिन पाया जाता है जिसका 3 माइक्रोग्राम जहर ही इंसान की जान लेने के लिए काफी है. 

Cerbera odollam

यह पेड़ भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के बहुत से देशों में पाया जाता है. यह पेड़ इतना खतरनाक है कि इसे सुसाइड ट्री के नाम से भी जाना जाता है. इस सुसाइड ट्री का जहर कोबरा से भी खतरनाक है. 

Giant hogweed

ब्रिटेन में पाए जाने वाले जायंट हॉगवीड नाम के इस पौधे के सफेद रंग के फूल बहुत ही सुंदर होते हैं लेकिन ये फूल इतने खतरनाक होते हैं कि इनके संपर्क में आने से ही व्यक्ति अंधा हो सकता है. जायंट हॉगवीड नाम का ये खतरनाक पौधा काकेकश समूह से जुड़ा हुआ है. 1817 में इस पौधें को सजावटी पौधा माना जाता था लेकिन जब इस पौधे की जहरीली शक्तियों के बारे में खुलासा हुआ तो पता चला कि यह बहुत ही खतरनाक पौधा है. इस पौधे के सफेद फूल के संपर्क में आने से स्किन जल जाती है और कई बार स्किन पर फफोले भी पड़ जाते हैं. 

Wisteria

विस्टेरिया नाम का यह पौधा जापान और अमेरिका के कई हिस्सों में मिलता था लेकिन अब यह दुनिया के सभी हिस्सों में पाया जाता है. इसकी बेल 60 फीट तक लंबी हो सकती है. इसके फूल काफी सुंदर होते हैं. विस्टेरिया पौधे के किसी भी हिस्से को खाने से माइग्रेन जैसी समस्या हो सकती है. 
 

Nerium Oleander

कनेर के पौधे के फूल बहुत ही सुंदर होते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये पौधा बहुत ही खतरनाक होता है. इस पौधे के हिस्से को खाने से उल्टी, चक्कर, लूज मोशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं और कई बार इससे इंसान कोमा में भी जा सकता है. कनेर की पत्ती के स्किन पर टच होने से खुजली होने लगती है. इसके फूल पर बैठी मधुमक्खी के शहद को खाने से भी इंसान बीमार पड़ सकता है. 
 

Taxus Baccata

यूरोप, एशिया और अफ्रीका के हिस्सों में पाए जाने वाला यह पेड़ बहुत ही जहरीला होता है. इस पौधे की पत्तियां गहरे हरे रंग की होती हैं. इसके बीजों को छोड़कर सभी हिस्सों में टैक्सीन जहर होता है इसको छू लेने से ही इंसान की मौत हो जाती है. पौधे के टैक्सीन जहर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पता नहीं चलता है. 

Possumwood

पोषमवुड नाम का यह पेड़ दुनियाभर के खतरनाक पेड़ पौधों में से एक है. पोषमवुड के फल पकने के बाद बम के धमाके की तरह फट जाते हैं और इसके बीज इतनी रफ्तार से हवा में उड़ते हुए जाते हैं कि अगर कोई सामने आ जाए तो वह बुरी तरह घायल हो सकता है.