ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे कुत्ते, इनमें से एक तो कई जगह बैन भी है

कुत्तों के साथ इंसानों की दोस्ती और प्यार कोई नई बात नहीं. इनके लिए लोग लाखों-करोड़ों तक खर्च करते हैं.

डीएनए हिंदी: जी हां लोग अपने इन दोस्तों को अपनी जिंदगी में शामिल करने के लिए मोटी-मोटी कीमत भी चुकाते हैं. आइए आपको भी बताते हैं इंसान के इस खास दोस्त की महंगी नस्लों के बारे में जिनके लिए करोड़ों में होती है पेमेंट.
 

Chow Chow

चाउ चाउ चीन की नस्ल का कुत्ता है यह कंधे तक करीब 20 इंच तक बड़े होते हैं और यह चाउ चाउ डॉग करीब 2 लाख रुपए की शुरुआती कीमतों पर बिकते हैं.
 

Lowchen

लोचेन ब्रीड के इन कुत्तों को भौंकना बहुत पसंद है ये बहुत ही चालाक किस्म के कुत्ते होते हैं. ये दुनिया में सबसे महंगे कुत्तों में से एक है इनकी कीमत करीब 4 लाख 65 हजार रुपये है और इनकी ट्रेनिंग और खासियत के आधार पर इनकी कीमत कई लाखों तक बढ़ जाती है.
 

Rottweiler

ये डॉग बहुत ही खतरनाक कुत्तों की लिस्ट में भी शामिल हैं. इनकी कीमत 4 लाख से शुरू होकर लाखों तक जाती है.
 

German Shepherd

महंगे कुत्तों की इस लिस्ट में जर्मन शेफर्ड भी शामिल हैं. जर्मन शेफर्ड अधिकतर 25 इंच की हाइट के होते हैं और इनका वजन 41 किलो के करीब होता है. इन पालतू कुत्तें की कीमत भी लाखों रुपए में है.
 

Akita

अकिता नॉर्थ जापान के पहाड़ों की बड़े कुत्तों की एक नस्ल है. यह जापानी किस्म का कुत्ता है जिसे अकिता-केन के नाम से जाना जाता है यह कुत्ता देखने में बहुत खूबसूरत होता है और इस खुबसूरत कुत्ते की कीमत 2 लाख 32 हजार रुपए से शुरू होकर कई लाखों में है.

Pharaoh Hound

यह शिकारी कुत्तों की एक नस्ल है और यह यूरोपियन देश मालता की एक प्रजाति है. यह कुत्ता काफी लंबा और दुबला पतला होता है यह बहुत लंबी छलांग लगाता है. इसकी कीमत 2 लाख से शुरू होती है.
 

Canadian Eskimo Dog

यह कुत्ता आर्कटिक के कुत्तों की एक नस्ल है. ये आक्रामक भी होते हैं और करीब 30 से 43 किलो वजन के होते हैं. इन कुत्तों की कीमत 4 लाख रुपए से शुरू होती है.
 

Samoyed

यह उत्तर पश्चिमी साइबेरिया के कुत्तों की एक नस्ल है. ये फैमिली डॉग होते हैं इनकी कीमत करीब 4 लाख 32 हजार से शुरू होती है और इन कुत्तों के दुनिया में बहुत खरीदार हैं.

Tibetan Mastiff

तिब्बत मस्तिफ्फ ब्रीड का यह कुत्ता तिब्बत, चाइना, नेपाल और लद्दाख में पाया जाता है. यह कुत्ता बहुत ही महंगा है इसकी कीमत करीब 5 लाख से शुरू होती है और 25 लाख तक है.

Chinese Crested Dog

इस कुत्ते के शरीर के ज्यादातर हिस्से पर बाल होते है. इसे कलगी गंजा कुत्ता भी कहा जाता है. यह बहुत ही खतरनाक और छोटा होता है इसकी कीमत 3 लाख 22 हजार से शुरू होती है.