बेहद फनी हैं Ola/Uber के ड्राइवर्स की ये चैट, फोटो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

आज के समय में कहीं आने-जाने के लिए कैब से सफर करना बेहद आम हो गया. अब लोगों को कहीं भी जाना हो तो वो अपना फोन निकालते हैं और खुद के लिए कैब बुक कर लेते हैं. कुछ ही मिनटों के अंदर गाड़ी उनके दरवाजे पर खड़ी होती है. हालांकि, कई बार कैब बुक करना इतना आसान नहीं होता.

अगर आप कहीं आने-जाने के लिए कैब से सफर करते हैं तो आपके साथ भी एक ना एक बार कोई फनी वाकया जरूर हुआ होगा. हो सकता है कि आप किसी ऐसे ड्राइवर से मिले हों जो आपकी लाइफ के बारे में सबकुछ जानना चाहता हो. या कोई ऐसा ड्राइवर जो आपके बार-बार बोलने पर भी चुप ना बैठा हो. इसके अलावा कई बार कैब बुक करते हुए ही कुछ ड्राइवर्स लोगों को ऐसे जवाब दे देते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर उनके साथ यह हुआ क्या? कैब ड्राइवर्स के ऐसे ही मजेदार जवाबों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें इतनी फनी हैं कि इन्हें देखने के बाद आप खुद को ठहाकने लगाने से रोक नहीं पाएंगे.
 

सीधी बात नो बकवास!

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स कहीं जाने के लिए कैब बुक करता है. इसके बाद ड्राइवर उसकी लोकेशन पर आ रहा है या नहीं, यह कंफर्म करने के लिए वह उससे पूछता है, 'भाई आप आ रहे हैं?' इसपर ड्राइवर शख्स को सीधे मना कर देता है. अब जरा सोचिए आप उम्मीद लगाएं बैठे हों कि आपकी कैब बस आने ही वाली है लेकिन ड्राइवर आपको मुंह पर मना कर दे तो?
 

अंकल कैसे बोल दिया भई?

ज्यादातर महिलाओं को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती कि लोग उन्हें किसी भी उम्र में आंटी कहकर बुलाएं. आपने भी अपने आसपास कई ऐसी महिलाओं को देखा होगा जो खुद को आंटी बुलाने पर गुस्से से लाल हो जाती हैं. अब ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ. फर्क केवल इतना है कि यहां उसे आंटी नहीं, 'अंकल कहने की सजा' मिली.
 

ये क्या बात हुई भला?

अब जरा एक नजर इस तस्वीर पर भी डालिए. आप देख सकते हैं कि कैसे बुकिंग करते समय कैब ड्राइवर शख्स से उनकी ड्रॉप लोकेशन पूछता है. वहीं, शख्स ड्राइवर को बताता है कि उसे जमशेद रोड जाना है, क्या वो उसे लेने के लिए आ रहे हैं? इसपर शख्स को क्या जवाब मिलता है आप खुद ही देख लीजिए.  
 

इतनी इमानदारी!

आज के समय में ईमानदार लोग कम ही देखने को मिलते हैं. घूमा-फिराकर बात करना लोगों की आदत बन चुका है. ऐसे लोग पहले एक झूठ बोलते हैं और फिर उसे छिपाने के लिए एक के बाद एक झूठ का सिलसिला चलता ही रहता है. हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी बात को एकदम साफ बोलते हैं फिर चाहे सामने वाला उनके बारे में जो भी सोचे. जो है, वो साफ-साफ बता दिया. इस फोटो में कैब ड्राइवर की ऐसी ही ईमानदारी को दिखाया गया है. 
 

सर कुछ को बोलो...

इस फोटो को देखकर तो आप यकीनन अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएं होंगे. वायरल तस्वीर को देखकर हम आपसे बस इतना ही कह सकते हैं कि कृपया अपने कैब ड्राइवर का जल्दी रिप्लाई दे दिया करें.
 

10 तक तो गिनों

फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जरूर इस ड्राइवर के घर कोई छोटा बच्चा होगा. आप देख सकते हैं कि कैसे ड्राइवर पैसेंजर को उसका इंतजार करते हुए 10 तक तो गिनती गिनने के लिए कहता है. अब ऐसा जबाव पढ़ने के बाद तो शायद ही कोई खुद को ठहाके लगाने से रोक पाए. 
 

हमें कौन लेकर जाएगा?

ये जनाब तो सवारी को लिए बिना अकेले ही सफर पर निकल लिए. अब बेचारा पैसेंजर कैसे जाएगा?
 

'मैं नाराज हूं'

आपको अपने कैब ड्राइवर से इस तरह का जवाब मिले तो आप क्या करेंगे? ऐसे में आपके पास दो ही रास्ते हैं, पहला ये कि आप अपने ड्राइवर को मनाएं और दूसरा ये कि आप अपने लिए कोई दूसरी कैब ही बुक कर लें.
 

आपकी जिम्मेदारी होगी...

ऐसे हालात में आप क्या करेंगे? बेहतर होगा आप बिना कुछ किए आपनी मंजिल तक जाने का कोई दूसरा रास्ता निकाल लें.