इस देश के लोग खाते हैं मगरमच्छ, खून का भी होता है कारोबार

मगरमच्छ को दुनिया के सबसे बड़े शिकारियों में से माना जाता है. इसका शिकार बनना एक बहुत ही खतरनाक अनुभव होता है, लेकिन थाईलैंड में एक अजीब सी परंपरा है, जहां लोग खुद मगरमच्छ को शिकार बनाते हैं और इसका मांस, खून और स्किन का उपयोग विभिन्न उत्पादों के लिए करते हैं.

आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 16, 2024, 09:51 AM IST

1

मगरमच्छ का मांस यहां 570 रुपये प्रति किलो की दाम पर बिकता है, जबकि मगरमच्छ का खून 1,000 रुपये प्रति किलो और पित्त 76,000 रुपये प्रति किलो में बेचा जाता है. 

2

लोग इसे खरीदने में काफी रुचि रखतें हैं, क्योंकि इनका उपयोग अलग-अलग तरह की दवाओं में किया जाता है. मगरमच्छ की स्किन का भी विशेष यूज होता है. इससे बने बैग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपये तक होती है, जबकि लेदर सूट्स की कीमत लगभग 4 लाख रुपये के आस-पास होती है. 

3

ये उत्पाद न केवल थाईलैंड में, बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित है. थाईलैंड में मगरमच्छों की फर्मों की सैर करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ये पर्यटक इस अनोखी संस्कृति और मगरमच्छों की खेती के बारे में जानने के लिए उत्सुक होते हैं. 

4

रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड में पिछले 35 वर्षों से मगरमच्छों की खेती का यह कारोबार चल रहा है. यह देश के लिए काफी महत्वपूर्ण आर्थिक स्रोत बन चुका है.

5

 थाईलैंड में मगरमच्छों की खेती न केवल एक अनोखी परंपरा है, बल्कि यह आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, जो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर प्रदान करता है.