भारत ही नहीं बल्कि इन देशों में भी चलता है रुपया

Indian Rupee: ज्यादातर लोगों को यही पता है कि रुपया भारत की मुद्रा है, लेकिन आज आपको बताएंगे कि दुनिया और कौन से देशों में रुपया चलता है. आइए जानते हैं.

आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 18, 2024, 12:08 PM IST

1

भारत के अलावा भी कई देश ऐसे हैं, जहां रुपया चलता है. हालांकि, यह भारतीय रुपया नहीं होता है. बता दें कि इन देशों की अपनी स्वतंत्र मुद्रा है, लेकिन इसे रुपया कहा जाता है. आइए जानते हैं किन-किन देशों में रुपया चलता है.

2

इंडोनेशिया की मुद्रा रुपिया है, जो इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में व्यापक रूप से प्रचलित है. यह मुद्रा इंडोनेशिया की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान का एक अहम हिस्सा है.
 

3

नेपाल की मुद्रा का नाम भी रुपया है. नेपाल और भारत के बीच गहरे सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों के चलते दोनों देशों की मुद्राएं काफी समान हैं, जिनमें भारतीय रुपया और नेपाली रुपया शामिल हैं.

4

भूटान में भी रुपया मुद्रा प्रचलित है. भूटान और भारत के व्यापारिक संबंधों के कारण दोनों देशों के बीच मुद्रा का आदान-प्रदान होता है, जिससे भूटान का रुपया भारतीय रुपया से संबंधित होता है.

5

मालदीव की मुद्रा का नाम मालदीवियन रुपया (MVR) है. पर्यटन उद्योग के लिहाज से महत्वपूर्ण होने के कारण भारतीय रुपया भी यहां स्वीकार किया जाता है, और यह देश भारतीय पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है.

6

श्रीलंका की मुद्रा श्रीलंकाई रुपया (LKR) है. भारतीय रुपया और श्रीलंकाई रुपया के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक समानताएं हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार में यह मुद्राएं आदान-प्रदान होती हैं.