11 जनवरी को कस्टम अधिकारियों ने एक लावारिस बैग से यह बरामद किया है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो बैगों में 45 बॉल अजगर, 3 मार्मोसेट, 3 स्टार कछुए और 8 कॉर्न स्नेक सांप बरामद किए. किसी यात्री ने जानबूझकर उसे छोड़ दिया था क्योंकि उसे पकड़े जाने का डर सता रहा था.
2
बुधवार को अराइवल एरिया में दो लावारिस ट्रॉली बैग मिला. बैगों की जब जांच की गई तो जो पता लगा तो लोग हैरान रह गए.उन बैगों में बॉल पाइथन, मार्मोसेट्स, स्टार कछुआ और कॉर्न स्नेक की विदेशी प्रजातियां मिलीं. ये सभी विलुप्त प्राय स्थितियों में पहुंच गए हैं.
3
विदेशी प्रजातियों की बरामदगी के बाद वन्यजीव अधिकारियों एयपोर्ट पर बुलाया गया. जानवरों को खिलाया गया और उन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया है. बरामद वन्यजीव प्रजातियों को 12 जनवरी को बैंकॉक भेज दिया गया. यात्री की पहचान कर ली गई है. कस्टम विभाग ने यात्री को पूछताछ के लिए बुलाया है.
4
बीते साल नवंबर में कस्टम अधिकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से विदेशी प्रजाति के चार जानवर भी जब्त किए थे. एक आने वाले यात्री के सामान में दो पिग्मी मार्मोसैट और दो डस्की लीफ बंदर पाए गए. यात्री बैंकॉक से आया था.
5
चेन्नई में अवैध पालतू व्यापार बढ़ रहा है. विदेशी वन्यजीव प्रजातियों को चेन्नई में बेचने का मार्केट बन गया है. बैंकॉक से तस्कर दुर्लभ प्रजाति के जानवारों को लाकर मुंहमांगी कीमतों पर बेच रहे हैं.