दानपेटी उड़ाने से पहले चोर ने हाथ जोड़कर हनुमान जी से लिया आशीर्वाद

चोरी करने से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद फिर उठी ली दानपेटी.

उर्वशी नौटियाल | Updated: Nov 25, 2021, 06:17 PM IST

1

ये देखिए चोरी करने के लिए मंदिर में घुसे चोर ने सबसे पहले भगवान की तस्वीर ली. इसे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था ये सब सीसीटीवी कैमरा में कैद हो रहा है.

2

भगवान की फोटो लेने के बाद वह उनका आशीर्वाद लेने के लिए झुका और चरण छुए. इतनी श्रद्धाभक्ति वाला चोर शायद आपने पहली बार ही देखा होगा. 
 

3

आशीर्वाद लेने के बाद चोर ने दानपेटी उठा ली. यह घटना महाराष्ट्र के थाणे के एक हनुमान मंदिर की है. चोरी का पता चलते ही महंत महावीरदास महाराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

4

महंत का कहना था कि वह किसी काम के चलते बाहर गए थे जब वापस लौटे तो पाया कि भगवान की मूर्ति के सामने रखी दानपेटी गायब है. इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी.

5

पुलिस ने जब मंदिर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पाया कि चोर ने दानपेटी चुराकर भागने से पहले हनुमान जी के चरण छुए.