तिरुपति बालाजी ही नहीं शिरडी साईं के प्रसाद पर भी मच चुका है बवाल, जानिए कब और क्यों हुआ था विवाद
Tirupati Balaji Laddu Row: तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद पर विवाद चल रहा है. प्रसाद में मिलने वाले लड्डू में जानवर की चर्बी के अंश मिलने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले शिरडी साईं बाबा के प्रसाद पर भी विवाद पैदा हो चुका है.
चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति बालाजी के लड्डू गोमांस और जानवरों की चर्बी वाले घी में बनाए जाने का दावा किया है. उनका दावा है कि ऐसे लड्डू जगनमोहन की सरकार के दौरान बनाए जा रहे थे. उन्होंने यह दावा लड्डुओं की जांच गुजरात की केंद्रीय प्रयोगशाला में होने के बाद सामने आई रिपोर्ट के आधार पर किया है. इस मामले में केंद्र सरकार ने भी FSSAI से जांच कराने का ऐलान कर दिया है.
2
तिरुपति बालाजी के भगवान वेंकटेश्वर के भक्त पूरी दुनिया में हैं. इसके चलते प्रसाद को लेकर उठे विवाद की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इसे लेकर लोग हैरान हैं. करोड़ों श्रद्धालुओं ने इस बात की जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है.
3
महाराष्ट्र में अहमदनगर के पास शिरडी साईंबाबा के प्रसाद पर भी एक बार बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रसाद के लिए बनाए गए 6,000 किलोग्राम लड्डू फेंकने पड़े थे.
4
शिरडी साईंबाबा मंदिर की तरफ से दिए जाने वाले प्रसाद पर विवाद साल 2012 में उठा था. श्रद्धालुओं ने प्रसाद की क्वालिटी को बेकार बताते हुए इसमें मिलावट होने का शक जताया था, जिस पर विवाद हो गया था.
5
शिरडी साईं बाबा मंदिर के प्रसाद पर भी तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह ही घी की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए गए थे. उस समय भी घी की क्वालिटी को मिलावटी बताया गया था.
6
शिरडी साईं बाबा के लड्डू की क्वालिटी को श्रद्धालुओं ने इतना खराब बताया था कि उसे खाते समय तेल जैसी बदबू आने के आरोप लगाए गए थे. इस कारण ही लड्डू के घी में मिलावट होने का शक जताया गया था.
7
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिरडी साईं बाबा के प्रसाद के लड्डू की क्वालिटी उस समय भक्तों ने इतनी खराब बताई थी कि उन्होंने लड्डू के कड़वा होने की भी शिकायत की थी.
8
श्रद्धालुओं की तरफ से लगातार प्रसाद की क्वालिटी की शिकायत करने के बाद शुरू हुए विवाद को खत्म करने के लिए फूड एंड ड्रग सेफ्टी (FDA) की टीम ने शिरडी साईं बाबा मंदिर की रसोई में छापा मारकर लड्डुओं के सैंपल जमा किए थे.
9
इस छापे के बाद मंदिर ट्रस्ट ने 6,796 किलोग्राम लड्डू प्रसाद में बांटने के बजाय फेंक दिए थे. इन लड्डुओं की क्वालिटी खराब मानी गई थी. इन लड्डुओं की कीमत उस समय 8.15 लाख रुपये थी, जो मौजूदा समय में करीब 20 लाख रुपये बैठेगी.