Viral: 13 साल की उम्र में हर महीने लाखों कमाता है ये बच्चा, मां की बीमारी ने बदल दी थी जिंदगी

मां की तबियत खराब हो तो कई बार बच्चों को घर का काम करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ ओमारी मैक्वीन (Omari McQueen) के साथ हुआ.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 13, 2022, 09:30 AM IST

1


ओमारी उस वक्त सिर्फ 8 साल के थे जब उनकी मम्मी की तबियत खराब हुई. उनकी मम्मी का आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया. पापा को ऑफिस जाना होता था. घर पर छह भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर का था. उस वक्त उसे भाई-बहनों को संभालना और कुकिंग दोनों सीखने पड़े.

2


इस मुश्किल भरे वक्त को ओमारी ने इतनी शिद्दत से निभाया कि आज वह मिसाल बन चुके हैं. 13 साल की उम्र में ओमारी एक जाने-माने शेफ हैं, कुकिंग बुक के राइटर हैं औऱ 'लाखों रुपये कमाने वाला एक बच्चा' के तौर पर दुनिया भर में जाने जा रहे हैं.

3


आपको जानकर हैरानी होगी कि ओमारी मैक्वीन (Omari McQueen) ने महज 8 साल की उम्र से ही सोशल मीडिया पर अपना कुकिंग अकाउंट (Cooking Account) बना लिया था. वह अपना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसका नाम 'ओमारी गोज वाइल्ड' (Omari Goes Wild) है. इस चैनल के जरिए वह टिप्स और रेसिपी शेयर करते हैं. 

4


वह अपने काम को लेकर इतने पैशनेट रहे कि 11 साल की उम्र में ही रेस्टोरेंट शुरू कर दिया. इसी के साथ ओमारी दुनिया के सबसे युवा रेस्टोरेंट ओनर भी बने थे. इसमें उनकी मदद की थी रोजर वेड ने जो उन्हें LinkedIn के जरिए मिले थे. रोजर लंदन में Boxpark नाम से फूड हॉल्स की एक चेन चलाते हैं. ओमारी ने उनके साथ अपना रेस्टोरेंट आइडिया शेयर किया औऱ इस तरह ये कहानी आगे बढ़ी.

5


ओमारी मैक्वीन ने 'डिपालिशियस' (Dipalicious) नाम से अपनी खुद की कंपनी भी बना ली है. ये कंपनी प्लांट बेस्ड मील्स और जूस बेचती है. अब आप सोचेंगे कि ये बच्चा इतना काम करता है तो स्कूल कब जाता है. आपको बता दें कि ओमारी के पैरेंट्स ने उनके लिए ऑनलाइन प्राइवेट स्कूल से होम स्कूलिंग (Home Schooling) का ऑप्शन चुना है. वह घर से ही पढ़ाई करते हैं.