Viral Photos को देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा, मान जाएंगे DNA के कमाल को
जेनेटिक साइंस के बारे में तो हम सबने कभी न कभी पढ़ा होगा लेकिन कुछ उदाहरण ऐसे होते हैं कि वह DNA का चमत्कार जैसा लगता है.
| Updated: May 03, 2022, 11:07 PM IST
1
मां या पिता से बच्चों की शक्ल मिलना तो आम बात है लेकिन इस तरह का उदाहरण देखकर तो आप भी कहेंगे कि वाह! इसे कहते हैं असली जींस का मिलना.
2
इन दोनों मां-बेटी के बाल ठीक एक ही जगह पर सफेद हैं. ऐसा दरअसल डीएनए में खास तरह की विशेषता की वजह से होती है. इसमें बालों का कुछ हिस्सा सफेद और कुछ अलग रंग का रह जाता है. मां और बेटी दोनों के डीएनए इस लिहाज से बिल्कुल सेम हैं.
3
एक नजर में इसे देखकर लगेगा कि शायद यह बालों का कोई खास स्टाइल है. ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि दरअसल यह स्टाइल नहीं बल्कि जेनेटिक्स का असर है. शरीर में खास तरह के हार्मोन की वजह से कुछ जगहों पर से बाल बिल्कुल उड़ जाते हैं.
4
इस महिला की पुतलियां अलग-अलग हैं. मेडिकल साइंस में इसे Anisocoria (एनिस्कोरिया) कहा जाता है. इसका नतीजा होता है कि इंसान की पुतलियां अलग-अलग आकार ही होती हैं. इसकी वजह से आंखों का रंग भी अलग-अलग होता है.
5
हम सबकी नाक की शेप अलग-अलग होती है लेकिन गुणसूत्रों की वजह से इन दोनों शख्स की नाक बिल्कुल सपाट है. ऐसी नाक फोटोशॉप का कमाल नहीं बल्कि हकीकत है.