Weird Airports: रनवे के बीच से गुजरती है रेल की पटरी, लैंडिंग के लिए जहाज को करना पड़ता है इंतजार

हवाई जहाज से सफर करना किसे पसंद नहीं होता...हर आम आदमी का सपना होता है कि कम से कम एक बार उसे बादलों के बीच से गुजरते हुए मंजिल तक पहुंचने का आनंद मिले. अब इससे पहले कि आपका यह सपना सच को हम आपको कुछ ऐसे एयरपोर्ट दिखाने वाले हैं जो नॉर्मल से थोड़ा हटके हैं.

| Updated: Aug 02, 2022, 11:15 AM IST

1

मिजोरम का लेंगपुई एयरपोर्ट एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट का 2500 मीटर लंबा रनवे पठार पर बना हुआ है. इस रनवे के दोनों सिरे पर गहरी घाटियां हैं.

2

न्यूजीलैंड के गिस्बोर्न एयरपोर्ट के मुख्य रनवे के बीचों बीच एक रेलवे लाइन गुजरती है. इसकी वजह से  कभी कभी हवाई जहाज को लैंडिंग के लिए इंतजार करना पड़ता है. मतलब रनवे से जहाज भी गुजरता है और ट्रेन भी.
 

3

लक्षद्वीप एयरपोर्ट महासागर के बीचों-बीच बना है. इस फोटो में आप एयरपोर्ट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. उड़ान के समय यह सीन बेहद खूबसूरत दिखता है. समझलीजिए कि खिड़की वाली सीट है तो आपके पैसे वसूल हो जाएंगे.

4

नेपाल के हिस्से के हिमालय में दस हजार फीट की उंचाई पर बना यह एयरपोर्ट बेहद खतरनाक और डरावना है. इसकी वजह यह है कि यहां मौसम हमेशा खराब रहता है और इसका रनवे भी काफी छोटा है. यहां पायलट की छोटी सी चूक से हवाई जहाज पहाड़ से टकरा सकता है.

5

7 लाख वर्ग मीटर में बना यह एयरपोर्ट ऊपर से देखने में विशालकाय स्टारफिश जैसा दिखता है. यही वजह है कि यह दूसरे सभी एयरपोर्ट से अलग दिखता है. यहां 10 रनवे हैं हालांकि फिलहाल सभी उपयोग में नहीं हैं. 

6

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का शिमला एयरपोर्ट भी एक जोखिम भरा एयरपोर्ट है. इसके रनवे की लंबाई जरूरत से 300 मीटर कम है. इसका रनवे सिर्फ 1230 मीटर का है. इस एयरपोर्ट से दिखने वाले नजारे सुंदर तो हैं लेकिन साथ-साथ डराते भी हैं.
 

7

प्रिंसेज जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे रोचक एयरपोर्ट कहें तो गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस आइलैंड की खूबसूरती के साथ-साथ लोग यहां दूर-दूर से सिर्फ एयरपोर्ट देखने भी आते हैं. यहां आपके सिर के करीब से जहाज गुजरते दिखेंगे. चौंकिए मत, यहां हवाई जहाज इतना नीचे होता है कि अगर एक आदमी किसी दूसरे के कंधे पर खड़ा हो जाए तो ऊपर से गुजरते जहाज को छू सकता है.

8

यह एयरपोर्ट अपने छोटे रनवे होने के कारण अजीब एयरपोर्ट की श्रेणी में हैं. इसका रनवे 1300 फीट लंबा हैं. यह एयरपोर्ट सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से भी एक हैं. यहां पायलट की एक चूक से हवाई जहाज सीधे पहाड़ी के नीचे जा सकता है.