आज भी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई अजीबोगरीब संस्कृतियां हैं. इसे खूबसूरती कहें या अचंभा कि ग्लोबलाइजेशन के बाद भी ऐसी ही एक अजीब संस्कृति आज भी जीवित है जिसमें पुरुषों के मर जाने पर घर की महिलाओं को यातना झेलनी पड़ती है.
2
इंडोनेशिया में एक ऐसी संस्कृति है जो आज भी मौजूद है. लेकिन यह नागरिक संस्कृति नहीं है बल्कि एक जनजातीय परंपरा है. जहां महिलाओं की उंगली काटने का रिवाज है.
3
हैरानी की बात यह है कि यह रिवाज सिर्फ महिलाओं पर ही लागू होता है. यानी अगर परिवार में किसी की मौत हो जाती है, तो ऐसी परिस्थिति में महिलाओं की उंगलियां काट दी जाती हैं. पुरुषों के लिए ऐसा कोई रिवाज नहीं है.
4
यह इंडोनेशिया के सुदूर इलाकों में स्थित एक डानी जनजाति में इस तरह का रिवाज है. जहां परिवार में किसी की मृत्यु होने पर महिलाओं की उंगलियां काट दी जाती हैं.
5
इस जनजाति के लोगों का मानना है कि अगर किसी की मृत्यु हो जाती है परिवार की महिलाओं की उंगलियां काटने पर मृतक की आत्मा को शांति मिलती है. इसलिए यह रिवाज सदियों से चला आ रहा है.
6
इस नियम के अनुसार परिवार के जितने सदस्यों की मृत्यु होती है, उस परिवार की महिलाओं की एक बार में एक अंगुली कटी जाती है.
7
ऐसा माना जाता है कि उंगली काटने के बाद महिलाओं को जितना दर्द होता है उससे मृतक की आत्मा को शांति मिलती है.
8
इस प्रथा को रोकने के लिए सरकार द्वारा पहले ही पहल की जा चुकी है. कुछ मामलों में सफल होने के बावजूद अभी तक इसे पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है.