Pizza को पिज्जा क्यों कहते हैं ? इंजीनियर ने बताया ऐसा फॉर्मूला कि चकरा जाएगा दिमाग
पिज्जा सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. ऐसा लगता है कि तुरंत सामने आए और हम उसे चट कर जाएं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि पिज्जा को पिज्जा क्यों कहते हैं ?
| Updated: Jul 19, 2022, 11:43 AM IST
1
पिज्जा का मतलब World ऑफ इंजीनियरिंग पेज ने शेयर किया है. उन्होंने पूरे तरीके से फॉर्मुला लगाकर इस गुत्थी को सुलझाया.
2
इससे आपको समझ आएगा कि अगर हम यूं किसी भी जोड़तोड़ से साइंस और मैथ को जिंदगी में अप्लाई करने लगे तो किसी भी सवाल का जवाब ढूंढ लेंगे.
3
इस तस्वीर में आप देखेंगे कि असल फॉर्मुला में थोड़ा फेरबदल किया गया है. जोड़-तोड़कर इसे ऐसे पेश किया गया है जैसे Pizza की स्पेलिंग होती है.
4
जैसा कि आप देख सकते हैं कि रेडियस Z माना गया है. थिकनेस को a माना गया है. इसके बाद एक फॉर्मुला लिखा गया है πz square a. अब जरा इसे खोलकर समझिए.
5
π का मतलब होता है Pi और Z Square को मतलब दो बार z आखिर में a है तो बन गया ना Pizza.