trendingPhotosDetailhindi4026831

Sloth: ये है दुनिया का सबसे आलसी जीव, खाने से लेकर बच्चे पैदा करने तक हर काम करता है उल्टा लटककर

दुनिया में बड़े ही अलग-अलग तरह के जानवर होते हैं. कुछ बहुत तेज तो कुछ बेहिसाब आलसी.

  •  
  • |
  •  
  • May 17, 2022, 03:41 PM IST

आज हम आपको एक ऐसे आलसी जीव के बारे में बताने वाले हैं. यह जीव पूरी जिंदगी उल्टे लटके हुए बिता देता है. अगर आप अब तक केवल चमगादड़ को ही उल्टा लटकने वाला सोचते थे तो अब अपनी नॉलेज को थोड़ा अपडेट कर लीजिए.
 

1.90 फीसदी जिंदगी लटके रहते हैं उल्टे

90 फीसदी जिंदगी लटके रहते हैं उल्टे
1/6

इस जानवर का नाम स्लोथ (Sloth) है. यह अपनी जिंदगी का 90 फीसदी हिस्सा उल्टा लटककर गुजार देता. यह ऐसा है कि हिलता-डुलता तक नहीं है. खाना भी उल्टा लटककर ही खा लेता है. इनके आलसीपन में थोड़ी मदद भगवान ने भी की है. इनकी गर्दन में 10 नेक वेरटेबर है. इससे ये अपनी गर्दन आसानी से 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं.



2.एक पत्ती पचाने में लगाते हैं महीना

एक पत्ती पचाने में लगाते हैं महीना
2/6

स्लोथ का डाइजेस्टिव सिस्टम बहुत ही सुस्त होता है. इतना सुस्त की यह एक पत्ती खाकर सारा दिन लटका रह सकता है. एक पत्ती को हजम करने में इन्हें एक महीना लग जाता है. इनके पेट में एक तिहाई खाना लंबे समय तक बिना पचे ही स्टोर रहता है.



3.एक मिनट में खिसकता है साढ़े 6 फीट

एक मिनट में खिसकता है साढ़े 6 फीट
3/6

ये स्लॉथ इतने सुस्त होते हैं कि अगर कोई जानवर इनपर हमला कर दे तो इनकी स्पीड 3 किलोमीटर प्रति घंटा भी नहीं होगी.
 



4.एक साथ मुड़ती और खुलती हैं उंगलियां

एक साथ मुड़ती और खुलती हैं उंगलियां
4/6

स्लॉथ इतना ज्यादा सोते हैं कि इनकी मांसपेशियां तनकर स्थिर हो जाती हैं. ये तब नॉर्मल होती हैं जब ये जागकर इन्हें ढीला करते हैं. इसकी पैर की उंगलियां अलग-अलग नहीं मुड़तीं ये एक साथ मुड़ती हैं और एक साथ खुलती हैं.
 



5.शाकाहारी है स्लॉथ

शाकाहारी है स्लॉथ
5/6

स्लॉथ दक्षिण-मध्य अमेरिका में पाया जाता है. यह एक शाकाहारी और स्तनधारी जानवर है. इसकी 6 तरह की प्रजातियां हैं.



6.उल्टा लटककर बच्चे पैदा करती हैं मादाएं

उल्टा लटककर बच्चे पैदा करती हैं मादाएं
6/6

बताया जाता है कि स्लॉथ उल्टा लटककर ही संबंध बनाते हैं और मादाएं इसी पोजीशन में बच्चों को जन्म देती हैं.
 



LIVE COVERAGE