White Dragon Bridge: इस पुल से नजर आती है मौत, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

अगर आप भी रोमांच पसंद हैं तो यह फोटोगैलरी आपको एक नया टास्क दे सकती है. जिसमें आपको एडवेंचर का फुल डोज मिलेगा.

| Updated: May 04, 2022, 11:10 AM IST

1

कांच का ये ब्रिज वियतनाम में बना है. इस ब्रिज की जमीन कांच की है और ये एक जंगल के ऊपर बना है. इस ब्रिज का नाम है बैक लॉन्ग ब्रिज (Bach Long pedestrian bridge) जिसका अंग्रेजी में अर्थ होता है ‘व्हाइट ड्रैगन’ (White Dragon bridge).
 

2

इस ब्रिज को बनाने वाले लोगों का दावा है कि यह दुनिया का सबसे लंबा कांच से बना ब्रिज है लेकिन अभी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है. ये 632 मीटर (2,073 फीट) लंबा है और इसकी ऊंचाई धरती से 150 मीटर (492 फीट) ऊपर है.
 

3

इस ब्रिज की संरचना दुबई के बुर्ज खलीफा टॉवर की ऊंचाई से लगभग तीन-चौथाई है. यह ब्रिज 500 लोगों के वजन को आसानी से झेल सकता है. पुल का फर्श फ्रांस में बने खास टेम्पर्ड ग्लास से बना है. कांच के फर्श का मतलब यह भी है कि पर्यटक डरावनी सैर करते हुए नीचे के सीन भी देख सकते हैं.
 

4

ग्लास फ्लोर होने की वजह से पर्यटकों को ब्रिज के आसपास की खूबसूरती भी देखने को मिलती है. इसपर चलने वाले लोग कई बार इतना डर जाते हैं कि नीचे देखने की भी हिम्मत नहीं करते हैं. 
 

5

पिछले 2-3 साल से कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से विदेशी यात्रियों के यहां आने पर रोक लगी थी लेकिन अब विदेशी यात्रियों के आने पर रोक हटा दी गई है. इलाके के छोटे व्यापारियों का मानना है कि पर्यटन के क्षेत्र में जो नुकसान पिछले कुछ सालों में हुआ है उसकी भरपाई ये ब्रिज जरूर कर देगा.