World’s smallest Car: कीमत में मर्सिडीज से कम नहीं दुनिया की सबसे छोटी कार, 1 लीटर में चलती है मीलों
दुनिया की सबसे छोटी कार का नाम Peel P50 है. इस कार के मालिक एलेक्स ओर्चिन हैं.
| Updated: May 10, 2022, 10:07 AM IST
1
दुनिया की इस सबसे छोटी कार का नाम Peel P50 है. इसके मालिक एलेक्स बताते हैं कि जब भी वह इस गाड़ी को लेकर निकलते हैं तो लोग उनका मजाक बनाते हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
2
एलेक्स बताते हैं कि इस कार में दूसरी गाड़ियों के मुकाबले पेट्रोल का खर्च काफी कम है.
3
इस कार का लंबाई 134 सेंटीमीटर है और यह 98 सेंटीमीटर चौड़ी है. इसकी हाइट यानी की ऊंचाई केवल 100 सेंटीमीटर है. इसे आप टॉय कार भी कह सकते हैं.
4
साल 2010 में इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. एलेक्स को इस कार की वजह बहुत अटेंशन मिलती है लोग सड़कों पर उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते हैं.
5
क्यूट कार का इंजन 4.5 हॉर्स पावर का है. इस कार से आप एक लीटर पेट्रोल में 42 किलोमीटर का सफर कर सकते हैं. पील इंजीनियरिंग मैनुफैक्चरर ने इसे 1962 और 1965 के बीच बनाया था लेकिन फिर इसका प्रोडक्शन रोक दिया गया था. साल 2010 में इसका प्रोडक्शन दोबारा शुरू किया गया. इसकी कीमत 84 लाख रुपये है.