डीएनए हिंदी: जरा सोचिए कि नौकरी की भागदौड़ के बीच अगर आपको पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा कोई टेस्ट देने को कह दिया जाए तो क्या हालत होगी. सबसे पहले तो यही दिमाग में आएगा कि पढ़ाई से जो कनेक्शन छूटा है उसे दुरुस्त किया जाए. हम जो लगातार काम कर रहे हैं हमारी यह हालत होगी लेकिन वहीं केरल में एक 104 साल की दादी हैं जिन्होंने इस उम्र में एक टेस्ट दिया और उसमें वह 100 में से 89 नंबर लेकर आईं. इतने अच्छे नंबर लाने की खुशी उनकी चेहरे पर इस अंदाज में नजर आई कि तस्वीर वायरल हो गई.
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी. एक दिन पहले शेयर की गई यह तस्वीर लोगों को बेहद पसंद आ रही है. इसमें दादी एग्जाम में अच्छे नंबर लाने की खुशी में जोरदार ठहाका लगाती नजर आ रही हैं. उनकी स्माइल ऐसी है कि इसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक मुस्कान आ जाएगी. इन प्यारी सी दादी का का नाम 'कुट्टीयम्मा' है.
यह भी पढ़ें: 42 डिग्री में साइकिल चलाता था जोमैटो बॉय, Crowd Funding की मदद से खरीद ली बाइक
IAS अधिकारी की पोस्ट के मुताबिक, दादी की उम्र 104 साल की हैं. यह केरल के कोट्टायम में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने 'केरल साक्षरता मिशन' टेस्ट में 100 में से 89 नंबर पाए. इसके साथ ही दादी ने यह भी संदेश दिया कि सीखने-पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. बस इंसान में कुछ कर दिखाने की ललक होनी चाहिए.
IAS अधिकारी द्वार शेयर की गई इस शानदार तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 2 हजार से ज्यादा लोगों ने दादी की तस्वीर को रिट्वीट किया है. तस्वीर देखकर लोग दिल छूने वाले कमेंट्स कर रहे हैं. दादी की खुशी को एक यूजर ने अनमोल बताया है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भले ही इंसान बूढ़ा हो जाता है लेकिन दिमाग हमेशा जवान रहता है.
यह भी पढ़ें: VIRAL: बर्थडे पर टीचर से मजाक पड़ा भारी, मिला ऐसा रिटर्न गिफ्ट कि आपकी भी छूट जाएगी हंसी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.