Bihar: रसगुल्ले और देवी मां के मंदिर की वजह से 32 घंटे लेट हुई 74 ट्रेनें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2022, 12:31 PM IST

इस प्रदर्शन के दौरान 84 ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा जबकि 74 ट्रेनों को पोस्टपोन करना पड़ा.

डीएनए हिंदी: बिहार के पटना में करीब 32 घंटे तक हावड़ा-दिल्ली ट्रैक बाधित रहा. इसकी वजह से 74 ट्रेनों का समय बदलना पड़ा. यह सब एक रसगुल्ले के व्यापारी और एक मंदिर की वजह से हो रहा था. दरअसल बिहार के लखीरसराय के बड़हिया स्टेशन पर रसगुल्ला व्यापारी और कुछ दूसरे व्यापारियों ने अपनी एक मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि इस स्टेशन पर कम से कम 10 ट्रेन रुकें. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां ट्रेन का स्टॉपेज न होने की वजह से बहड़िया के प्रसिद्ध रसगुल्ले के बिजनेस पर असर पड़ रहा है. यहां एक मंदिर भी है और श्रद्धालुओं की कमी की वजह से स्थानीय बाजार मे भी मंदी है.

यह भी पढ़ें:  महिला की हत्या के मामले में भेड़ को 3 साल की सजा, मालिक पर जुर्माना

इसी मंदे पड़े कारोबार में तेजी के लिए व्यापारियों की डिमांड थी कि इस स्टेशन पर ट्रेनें रोकी जाएं ताकि लोग घूमते हुए बाजार आएं तो कुछ बिक्री हो.  यह हंगामा  22 मई को हुआ. स्थानीय लोगों ने अपनी मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर जाम लगाया. इस दौरान 84 ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा जबकि 74 ट्रेनों को पोस्टपोन करना पड़ा. यह प्रदर्शन उन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर था जो कोविड से पहले वहां रुका करती थीं. मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि फिलहाल पहले की तरह पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का बड़हिया स्टेशन पर स्टॉप दे दिया गया है. बाकी नौ ट्रेनों पर विचार कर फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 83 की उम्र में पादरी बना Porn Star, कहा- बहुत मजा आ रहा है

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.