नोएडा में सोसाइटी कैंपस में घूम रही महिला को कार ने रौंदा, सामने आया मौत का वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 12, 2023, 10:35 PM IST

Noida की महागुन मॉडर्न सोसाइटी में SUV गाड़ी ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई है.

Accident Viral Video: हादसा नोएडा के सेक्टर-78 की एक सोसाइटी में उस समय हुआ है, जब महिला इवनिंग वॉक पर निकली थी. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. 

डीएनए हिंदी: Noida Viral Video- दिल्ली से सटे नोएडा में एक कार चालक की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है. कार चालक ने बुजुर्ग महिला को उस समय कुचल दिया, जब वह सोसाइटी कैंपस के अंदर ही इवनिंग वॉक कर रही थी. सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में हुई इस घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है. बुधवार शाम को हुआ यह पूरा हादसा सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसका फुटेज गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बेसमेंट के अंदर से तेजी से निकला था कार चालक

महागुन मॉडर्न सोसाइटी के वेनेजिया टॉवर में 75 साल की कृष्णा नारंग अपने परिवार के साथ रह रही थीं. कृष्णा नारंग रोजाना सोसाइटी कैंपस के अंदर ही इवनिंग वॉक करती थीं. बुधवार शाम को भी वे इवनिंग वॉक के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान सोसाइटी कैंपस में बेसमेंट पार्किंग के अंदर से तेज गति से आई सफेद रंग की SUV ने सीधे उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चालक ने जब तक कार रोकी, तब तक उसका पहिया कृष्णा नारंग के पेट के ऊपर से गुजर चुका था.

वायरल हो गया है 1 मिनट का वीडियो

यह पूरा हादसा सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसका 1 मिनट से ज्यादा का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ है, जो कार को बेहद तेजी से बेसमेंट पार्किंग के अंदर से लेकर आया था, लेकिन सामने से महिला के आने पर कार के ब्रेक नहीं लगा पाया. वीडियो में दिख रहा है कि हादसा होने पर आसपास के लोग तेजी से दौड़कर कार के पास पहुंचे और महिला को पहियों के नीचे से निकाला. घायल हालत में कृष्णा नारंग को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका निधन हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आरोपी कार चालक को कड़ी सजा देने का मांग कर रहे हैं. 

गुरुवार को किया गया अंतिम संस्कार

मृत कृष्णा नारंग का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके परिजनों ने किया. पीड़ित परिवार ने इस मामले में अभी तक नोएडा पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि मृतक महिला के परिवार से शिकायत मांगी गई है. उसके बाद ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.