डीएनए हिंदी: किसी भी फ्लाइट के दौरान सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्लेन के पायलट की ही होती है लेकिन तब क्या हो जब पायलट ही मनमानी पर उतर आए. कुछ ऐसा ही दुबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के पायलट ने किया. पायलट अपनी गर्लफ्रेंड को सफर के दौरान प्लेन के कॉकपिट में ले आया और उसके साथ एक घंटे तक कॉकपिट में ही समय बिताया. इसको लेकर अब DGCA ने सख्त एक्शन लिया है और पायलट की मनमानी पर हंटर चला दिया है.
इस मामले में अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पायलट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. DGCA ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना 27 फरवरी की है, जब एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी.
Delhi की साकेत कोर्ट में महिला पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, वकील बनकर आए थे हमलावर
DGCA ने लिया अब सख्त एक्शन
इस मामले में डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "डीजीसीए मामले की जांच कर रहा है. जांच दल प्रासंगिक तथ्यों की जांच करेगा." अधिकारी ने कहा, "यह अधिनियम विमानन नियामक डीजीसीए सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करता है." पायलट पर DGCA सख्त एक्शन की तैयारी कर रहा है.
गाड़ी पर ग्रेनेड अटैक, जवानों पर बरसाईं धड़ाधड़ गोलियां, जंगल में छिपकर सेना के काफिले का इंतजार कर रहे थे आतंकी
क्रू मेंबर्स ने की शिकायत
एक रिपोर्ट के मुताबिक पायलट पर आरोप है कि उसने कॉकपिट को लिविंग रूम जैसा बना दिया था. वह अपनी महिला मित्र के स्वागत के लिए केबिन क्रू को पहले से ही ऑर्डर दे चुका था. उसने अपनी मित्र को बिजनेस क्लास में खाना खिलवाया था. इसको लेकर कैबिन क्रू के मेंबर्स ने ही पायलट की शिकायत की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.