AirAsia के सीईओ ने बिना शर्ट के मैनेजमेंट मीटिंग में बैठकर कराई मसाज, लोगों ने कह दी ऐसी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 17, 2023, 03:41 PM IST

AirAsia CEO Tony Fernandes की इस फोटो के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.

AirAsia News: कम बजट मलेशियाई एयरलाइंस एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट अपलोड की है, जिसमें वे मैनेजमेंट मीटिंग में बैठकर बिना शर्ट के मसाज लेते हुए दिख रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi- 'चौबे जी चले थे छब्बे जी बनने और दुबे जी बनकर लौट आए', ये कहावत आपने बचपन से कई बार सुनी होगी. इस कहावत को मलेशिया की कम बजट एयरलाइंस एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज ने सही साबित कर दिया है. टोनी फर्नांडीज ने अपने एयरलाइंस के वर्क कल्चर की सराहना कराने के लिए सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो अपलोड कर दी, जो उल्टे उनकी इमेज के लिए ही जी का जंजाल बन गई है. मैनेजमेंट मीटिंग में बिना शर्ट के बैठकर अपने सहकर्मियों से बात करने की टोनी फर्नांडीज की इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

शर्टलैस बैठकर मसाज करा रहे थे टोनी

टोनी ने लिंक्डइन पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक फोटो अपलोड की है. इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा मैसेज अपनी कंपनी के वर्क कल्चर को बेहतरीन बताते हुए पोस्ट किया है. इस फोटो में वे कंपनी की मैनेजमेंट मीटिंग लीड कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने शर्ट नहीं पहनी हुई है. इसी हालत में वे अपने सहकर्मियों की बात सुन रहे हैं. फोटो में एक महिला उनके कंधे की मसाज करती हुई भी दिख रही है, जो देखने में फिजियो जैसी लग रही है. टोनी ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, बेहद तनावपूर्ण सप्ताह था और वेरानिता योसेफिन ने मसाज कराने की सलाह दी. मुझे इंडोनेशिया और एयरएशिया के कल्चर से प्यार है, जिसमें मैं मैनेजमेंट मीटिंग करते हुए मालिश करा सकता हूं. हम बड़ी प्रगति कर रहे हैं, और मैंने अब कैपिटल ए स्ट्रक्चर को अंतिम रूप दे दिया है. रोमांचक दिन आने वाले हैं. हमने जो बनाया है, उस पर हमें गर्व है.

लोग जमकर कर रहे हैं कमेंट

टोनी ने लिंक्डइन पर यह पोस्ट 16 अक्टूबर को शेयर की है और इसे 650 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और बहुत सारे लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. अधिकतर लोगों ने बिना शर्ट पहने मीटिंग करने और ऑफिस में मसाज कराने को गलत बताया है. एक यूजर ने लिखा, आपने मेरी नजर में सम्मान खो दिया. आप सीईओ लायक नहीं हैं. एक महिला यूजर ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि आपकी कंपनी में महिलाएं इस तरह की स्थिति में सुरक्षित या आरामदायक महसूस करती होंगी. आप बॉस हैं तो वे ना आपको टोक सकती हैं और ना कुछ कह सकती हैं.

तीसरे यूजर ने लिखा, एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो एक लिस्टेड कंपनी का चीफ एक्जीक्यूटिव है, अपनी मैनेजमेंट मीटिंग में बिना शर्ट पहने बैठता है और मसाज भी कराता है. यदि इसमें से 'एक लिस्टेड कंपनी का चीफ एक्जीक्यूटिव' हटा भी दें, तब भी यह काम गलत ही लगेगा. इसी तरह अन्य भी बहुत सारे लोगों ने फर्नांडीज की आलोचना की है. टोनी फर्नांडीज ने किसी भी यूजर के कमेंट पर कोई रिप्लाई नहीं किया है. ना ही उन्होंने इस पोस्ट को अपनी लिंक्डइन वॉल से रिमूव किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

AirAsia News Air Asia AirAsia CEO Tony Fernandes AirAsia India who is Tony Fernandes Tony Fernandes shirtless photo Trending News viral news viral photo Viral News in Hindi