Ajab Gajab Video: गधे को कलेक्टर ऑफिस ले जाकर चांदी की प्लेट में खिलाए काजू, कारण जानकर हंसने लगेंगे आप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 14, 2023, 09:56 PM IST

Chhatarpur Viral Video

Madhya Pradesh Viral Video: दरअसल प्रदर्शनकारी की शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए उसने अनूठे तरीके से प्रदर्शन कर बात कही है.

डीएनए हिंदी: Chatarpur News- मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला वैसे तो आजकल बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shashtri) के कारण चर्चा में है, लेकिन अब इस जिले को नए कारण से चर्चा मिली है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी गधे पर बैठकर कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं उस आदमी ने गधे को माला भी पहनाई और चांदी की प्लेट में रखकर काजू भी खिलाए, जिससे यह वीडियो और ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा करने के पीछे इस आदमी को जानवरों से प्यार होना कारण नहीं था बल्कि इस तरीके से उसने अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और लोग उसके इसे अनूठे तरीके पर जहां एकतरफ हंस रहे हैं, वहीं उसके दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं.

पढ़ें- Delhi AIIMS के डॉक्टरों ने किया कमाल, 90 सेकंड में मां की कोख के अंदर किया बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

दरअसल वायरल वीडियो में एक आदमी पैंट-शर्ट पहनकर गधे पर बैठा दिख रहा है. गधे को फूल-मालाएं पहनाई गई हैं, जबकि उसके पीछे-पीछे ढोल बजाता आदमी भी चल रहा है. गधे की लगाम दो लोगों ने थामी हुई है. गधे को लेकर वे छतरपुर कलेक्टर ऑफिस की तरफ जा रहे हैं. यह वीडियो 11 मार्च का बताया जा रहा है.

पढ़ें- इस नकाबपोश की हरकत देख याद आ जाएगी शाहिद कपूर की Farzi, देखें सड़क पर नोट बरसाने का Video

क्या था इस अनूठे प्रदर्शन का कारण

गधे पर बैठे व्यक्ति का नाम मनोज अग्रवाल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज ने यह प्रदर्शन अधिकारियों के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि कई बार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने ऐसा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इसलिए गधे पर सवार होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचा हूं. भ्रष्ट अधिकारियों की तरह ही गधे को माला पहनाकर चांदी की प्लेट में काजू खिलाई गई है. 

पढ़ें- गजब इश्क! डेट पर बुलाकर नहीं पहुंचा बॉयफ्रेंड, सड़क पर धरने पर बैठी लड़की

पहली बार नहीं किया है प्रदर्शन

मनोज का कहना है कि वह पहले भी कई बार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं. इसे लेकर ज्ञापन भी दे चुके हैं. मेरी जमीन की नपाई इसी भ्रष्टाचार के कारण नहीं की जा रही है. इसी कारण ऐसा प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने पर मजबूर होना पड़ा है. हो सकता है इसी से शर्माकर अधिकारी मेरी समस्य़ा का समाधान कर दें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Madhya Pradesh Viral Video madhya pradesh news Viral video Trending Video Off beat Video Ajab Gajab Video