Akash Ambani Rolls Royce Video: देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के जुड़वां बच्चों आकाश अंबानी (Akash Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने आज (बुधवार, 23 अक्टूबर) को अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया है. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के दोनों भावी उत्तराधिकारियों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनके स्टाइल का अलग नजारा दिखा है. आकाश और ईशा के बर्थडे वाले दिन वायरल हुए वीडियो में दोनों भाई-बहन मुंबई की सड़कों पर कार से नाइट राइड का मजा लेते दिख रहे हैं. हालांकि उनकी कार बिल्कुल भी आम नहीं है. वीडियो में आकाश अंबानी रॉल्स रॉयस कार (Rolls Royce) चलाते दिख रहे हैं, जो केवल राजा-महाराजाओं की गाड़ी मानी जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं.
'लग्जरी को अगली पायदान पर ले गए हैं आकाश और ईशा'
इंस्टाग्राम पर दोनों भाई-बहन की कार राइड का वीडियो Soch! India पेज ने अपलोड किया है. वीडियो के साथ एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा गया है. इसमें लिखा है,'जुड़वां अंबानी ईशा और आकाश शानदार टॉप-डाउन रॉल्स रॉयस में जॉय राइड के साथ लग्जरी को अगली पायदान पर ले गए हैं. सपनों की दुनिया में जीने के लिए एक साधारण सा दिन.' वीडियो में दिख रहा है कि आकाश बिना छत वाली व्हाइट कलर की रॉल्स रॉयस कार चला रहे हैं और ईशा उनके बराबर वाली सीट पर बैठी हुई है. आकाश की पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) भी कार में मौजूद हैं और पीछे वाली सीट पर बैठी हुई हैं. एक मोड़ पर उनका यह वीडियो शूट किया गया है, जिसमें तीनों अपनी तरफ कैमरा देखकर हल्का सा मुस्कुरा रहे हैं.
बेहद वायरल हो गया है यह वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जबरदस्त रिएक्शन मिला है. इसे एक दिन में ही 4,50,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों कमेंट भी इस पर किए गए हैं. कुछ यूजर्स ने जहां अंबानी ट्विन्स की 'Show Off' करने के लिए आलोचना की है, वहीं बहुत सारे यूजर्स ने अंबानी के स्टाइल की तुलना टाटा और बिड़ला की सादगीपूर्ण शान-शौकत से की है. बहुत सारे यूजर्स आकाश और ईशा अंबानी के समर्थन में भी उतर आए हैं.
क्या लिखा है यूजर्स ने
एक यूजर ने लिखा,'कितनी सिक्योरिटी कार हैं वहां? यहां तक कि मुख्यमंत्री के साथ भी इतनी सिक्योरिटी नहीं होती.' दूसरे यूजर ने लिखा,'यह परिवार हमेशा दिखावा करता है. इनकी शादियां सर्कस जैसी होती हैं और टैक्स पेयर्स के पैसे से उनके पीछे भारी-भरकम सिक्योरिटी लगाई जाती है, लेकिन फिर वहीं बात कि हम इन्हें जज करने वाले कौन होते हैं? उनका पैसा है और उनकी जिंदगी है.' अंबानी परिवार के समर्थन में एक यूजर ने लिखा,'वे केवल एक ड्राइव पर गए हैं. ऐसी कार में, जिसे वे अफोर्ड कर सकते हैं. उन्हें अकेला छोड़ दो लोगों.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.