डीएनए हिंदी: आज के इंटरनेट के दौर में हर कोई काफी स्मार्ट हो गया है. स्मार्ट लोगों की इस लिस्ट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोग शामिल हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनमें बुजुर्ग लोग भी बेहद आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. ऐसे वीडियो साबित कर देते हैं कि अब जमाना बदल रहा है, पुराने जमाने के लोग भी आज के नए दौर में चलना सीख गए हैं. ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक मॉडर्न सास को Alexa से भजन बजवाते हुए देखा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मॉडर्न सास की बहू किसी पारंपरिक रस्म के लिए बैठी हुई है, उसने दूध से भरे एक थाल में अपने पैर डुबाए हुए हैं. बहू के आसपास कुछ अन्य बुजुर्ग महिलाएं भी नजर आ रही हैं. इन्हीं में से एक महिला बहू की गोद में नए कपड़े रखती है और फिर दूसरी महिला उसे फलों से भरी एक थाली देती है. बहू भी दोनों के द्वारा दिया गया सामान अपनी गोद में रख लेती है. वीडियो में एक क्यूट पपी भी नजर आता है जो बहू के आसपास घूम रहा होता है.
रस्म पूरी होने के बाद मंगलाचरण गाने की बारी आती है. हालांकि इसके लिए मौके पर कोई पंडित जी नहीं होते हैं. तभी बहू की सास कहती है, 'एलेक्सा, प्ले 'स्वस्ति वचन'. सास के मुंह से ऐसा सुनकर एक पल के लिए बहू भी हैरान रह जाती है. मॉडर्न सास की स्मार्टनेस देखकर आप उनके कायल हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Swiggy से ऑर्डर किया केक, कहा-अंडा हो तो बता देना, ऐसा मिला जवाब हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
यहां देखें वीडियो-
खूब वायरल हो रहीं मॉडर्न सास
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पंडित जी के नहीं आने पर सास इंटरनेट के जरिए अपना काम करवाती है. वहीं, मॉडर्न सास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर travelingcoats नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है- 'जब पंडित जी उपलब्ध न हों और आपके पास एक मॉडर्न पंजाबी सासू मां हों.'
वीडियो को अब तक 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1.6 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया है. नेटिजन्स इस पर मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पपी के बारे में लिखा है, 'डॉगी कह रहा- जल्दी कर बाबा, मेरे को दूध पीने का है'. वहीं, दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, 'आइडिया के लिए शुक्रिया'.
ये भी पढ़ें- Video: अचानक सड़क पर उतर आया 'दुनिया का सबसे बड़ा सांप', फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.