Andhra Pradesh: अमीर होने के लिए किया टोटका, अपने हाथों से लेली बेटी की जान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 16, 2022, 04:38 PM IST

आरोपी का कहना है कि बुरी ताकतों को दूर भगाकर अपने व्यवसाय में मुनाफा पाना चाहता था. इसके लिए उसने 3 साल की बेटी को अपना शिकार बनाया.

डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता के जादू-टोने के कारण 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, नेल्लोर जिले के पेरारेड्डीपल्ली गांव में वेणुगोपाल नामक आरोपी अपनी दो जुड़वां बेटियों के साथ रहता था. बीते बुधवार को वह अपने घर पर अनुष्ठान के नाम पर जादू-टोना कर रहा था. आरोपी का कहना है कि इस अनुष्ठान से वह बुरी ताकतों को दूर भगाकर अपने व्यवसाय में मुनाफा पाना चाहता था. इसके लिए उसने 3 साल की बेटी को अपना शिकार बनाया.

जादू-टोने के तहत, वेणुगोपाल ने पहले अपनी बेटी को हल्दी के पानी से नहलाया. इसके बाद उसने बच्ची के मुंह में कुमकुम पाउडर भर दिया. इससे बच्ची का दम घुटने लगा. वह अपने पापा से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन अंधविश्वास के नशे में चूर पिता ने एक ना सुनी. 

इधर, काफी देर बीत जाने के बाद भी जब बच्ची का रोने बंद नहीं हुआ तब उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया. इसके बाद बेहोशी की हालत में मासूम को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, तब तक मामला बिगड़ चुका था. बच्ची की हालत काफी गंभीर थी जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उसे चेन्नई के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां मासूम की गुरुवार सुबह मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार, वेणुगोपाल का अर्थमूविंग बिजनेस था जिसमें उसे काफी नुकसान हो रहा था. उसका मानना था कि यह घाटा बुरी ताकतों के कारण हो रहा है.