US President Election 2024: अमेरिका में इस समय सियासी घमासान चरम पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से इस पद पर पहुंचने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पूरा जोर लगा रखा है तो दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतवंशी उम्मीदवार व मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) भी पीछे हटती नहीं दिख रही हैं. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की इस चुनावी होड़ के बीच शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ है कि इसकी चर्चा भारत में भी अजब तरीके से होनी शुरू हो गई है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन के बीच एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे देखकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 'फ्री की रेवड़ी' याद आ गई हैं. केजरीवाल ने इसे लेकर ट्वीट किया है कि फ्री की रेवड़ी अमेरिका तक पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें- Who is Noel Tata: नोएल टाटा बने Tata के साम्राज्य का 'रतन', जानिए Ratan Tata की जगह लेने वाले उनके भाई के बारे में सबकुछ
क्या ट्वीट किया था ट्रंप ने
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट में लिखा,"मैं एनर्जी और बिजली के दाम 12 महीने में आधे कर दूंगा. हम गंभीरता के साथ अपनी पर्यावरण से जुड़ी मंजूरी देने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे और अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को शीघ्र ही दोगुना कर देंगे. इससे महंगाई में कमी आएगी और अमेरिका व मिशिगन धरती पर फैक्टरी लगाने के लिए सबसे बढ़िया स्थान बन जाएंगे.'
यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम पाक चले जाते तो नहीं होता Love Jihad' Giriraj Singh ने कहा और मच गया हंगामा
ट्रंप के ट्वीट पर केजरीवाल ने किया ये कमेंट
केजरीवाल ने डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट को रिपोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा,'ट्रंप ने बिजली के दाम आधे करने की घोषणा की है. फ्री की रेवड़ी अमेरिका तक पहुंच गई हैं.' माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिये केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसा है, जो ट्रंप के दोस्त हैं और केजरीवाल की AAP समेत सभी विपक्षी दलों की कल्याणकारी योजनाओं को 'फ्री की रेवड़ी' कहकर उन पर निशाना साधते रहते हैं.
ट्रंप ने अपने और बाइडेन के कार्यकाल के दामों की तुलना भी की
ट्रंप ने अगले ट्वीट में अपने और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के कार्यकाल के दौरान एनर्जी, बिजली आदि के दामों की तुलना भी की. इस तुलना में ट्रंप ने पोस्ट किया कि एनर्जी के दाम उनके कार्यकाल में जहां 0.7% घटे थे, वहीं बाइडेन के दौर में 34.3% बढ़ चुके हैं. ट्रांसपोर्ट खर्च भी ट्रंप के कार्यकाल में 2.1% बढ़ा था, जबकि बाइडेन के दौर में इसमें 31.1% बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह ट्रंप ने कई अन्य दामों की भी तुलना की है. इस तुलना के जरिये ट्रंप ने अपने कार्यकाल को बढ़िया दिखाने की कोशिश की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.