डीएनए हिंदी: Viral Video- विवादित बयानों के लिए मशहूर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा इस बार बड़े विवाद में फंस गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट में सैनिक कल्याण मंत्री पद संभाल रहे गुढ़ा ने माता सीता को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया है, जिससे कांग्रेस सरकार बैकफुट पर आती दिख रही है. झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद को माता सीता जैसा बताते हुए गुढ़ा ने एक बेहद आपत्तिजनक कमेंट कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोमवार शाम को किए कमेंट को लेकर भाजपा ने मंगलवार सुबह कांग्रेस की जमकर लानत-मलानत की और उसे हिंदू विरोधी बताया है.
खुद को बताया सीता माता जैसा, कहा- मेरे पीछे भी गहलोत-पायलट पागल
राजेंद्र सिंह गुढ़ा सोमवार शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी के सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मंच से कहा, माता सीता बेहद सुंदर थीं. उनकी इसी सुंदरता के कारण भगवान राम और रावण जैसे अद्भुत इंसान भी उनके पीछे पागल थे. मैं भी सीता माता जैसा ही हूं. मेरे गुणों के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे नेता मेरे पीछे पागलों की तरह भाग रहे हैं. राजेंद्र गुढ़ा के इस कमेंट का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद उनकी आलोचना की जा रही है.
भाजपा ने भी पोस्ट किया है वीडियो
वीडियो को भाजपा की राजस्थान इकाई ने भी पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में भाजपा ने लिखा है, गहलो सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का शर्मनाक बयान. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं के डीएनए में है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दिल्ली में गुढ़ा के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, राजस्थान के सीएम गहलोत की सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जनसभा को संबोधित करते हुए माता सीता-भगवान राम के लिए जैसे शब्दों का चयन किया है, वह काफी दुखद है. यह काफी चिंताजनक है. मैं खुद उन शब्दों का दोबारा यहां प्रयोग नहीं कर सकता, क्योंकि यह निंदनीय है. कांग्रेस के लिए यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि उसकी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तो भगवान राम के अस्तित्व को काल्पनिक मानती हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यह एफिडेविट भी दिया था. ऐसे में मां सीता पर अभद्र कमेंट करना उनके स्वभाव का हिस्सा है और उन्होंने उसी के अनुरूप काम किया है, जो निदंनीय है.
पूनावाला ने कहा, यही कांग्रेस का सच्चा हिंदू विरोधी चेहरा
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, यह चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है. अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि प्रभु राम मां सीता की सुंदरता के पीछे पागल थे. ये मां सीता और प्रभु राम पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट है. यही कांग्रेस का सच्चा हिंदू विरोधी चेहरा है. उन्होंने गुढ़ा की तरफ से पहले दिए विवादित बयानों को भी याद किया है. उन्होंने लिखा, श्रीराम के अस्तित्व को नकारा, राम मंदिर का विरोध किया, गीता प्रेस का भी विरोध किया, अब प्रभु राम और मां सीता का अपमान किया. कांग्रेस को इस आदमी को बर्खास्त करना चाहिए.
इन विवादित बयानों में फंस चुके हैं गुढ़ा
- नवंबर, 2021 में कहा- लोग घरवाली की मौत के बाद भी दोनों टाइम दाढ़ी बना रहे हैं. घरवाली भगवान के घर गई, फिर सुबह-शाम दाढ़ी बनाने का क्या मतलब है?
- नवंबर, 2021- हेमामालिनी अब बूढ़ी हो चुकी हैं, हम कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क बनाएंगे.
- नवंबर, 2022- सचिन पायलट को अभिमन्यु की तरह साजिशों में फंसाया गया है. जल्द ही परिवर्तन होगा.
- अप्रैल, 2023- किसी ने मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करके दिखा दे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.