डीएनए हिंदी: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 (Asia Cup Ind Vs Pak) के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत देश की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने भारतीय टीम को बधाई दी है. इसके अलावा कल रात से ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच अफगानिस्तान से भी भारत की जीत का जश्न मनाते हुए एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कुछ अफगानिस्तानी फैन घर पर बैठकर मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स तो इतना उत्साह से भर गया कि वह सीधे एक कमरे से बाहर निकला और जाकर टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहे पांड्या के चेहरे को चूम लिया. वीडियो के अंदर शख्स का उत्साह देखने लायक है. इतना ही नहीं, शख्स को इतना उत्साहित देख वहां मौजूद अन्य लोग भी खुशी से झूम उठे.
यह भी पढ़ें- अपने ही बच्चे को निगल गया मगरमच्छ, Video देख डर से सिहर उठे लोग
यहां देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स भारत को जीतता हुआ देखने के बाद पीछे से उठाकर टीवी के सामने आता है और फिर सीधे जाकर स्क्रीन पर नजर आ रहे पांड्या के चेहरे को चूम लेता है. जीत की खुशी को दिखाता हुआ यह वीडियो @YousafzaiAnayat नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हु्ए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'भारतीय और अफगानी सभी भाइयों को बधाई. हम अफगानिस्तान से अपने भारतीय बाइयों की इस जीत का जश्न मना रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- हद हो गई! Metro के अंदर नहाता दिखा शख्स, लोगों ने रोका तो करने लगा मारपीट
अफगानिस्तान से सामने आया यह वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही घंटों में वीडियो को 344 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 30 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसपर जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही शानदार प्रतिक्रियाओं पर-
बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली थी. रिजवान 42 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक विकेट भुवनेश्वर कुमार (चार विकेट) ने लिए थे.
यह भी पढ़ें- Balenciaga के 'जूते के फीते' लेने से अच्छा है चप्पल पहन लो, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.