डीएनए हिंदी: Viral Animal Video- बच्चे चाहे जानवर के हों या इंसान के, उनके बीच खेल-खेल में लड़ाई शुरू हो जाना सामान्य बात है. इस लड़ाई में फिर बड़ों को ही बीच-बचाव कराने के लिए आना पड़ता है ताकि कहीं बच्चे आपस में चोट ना लगवा बैठें. ऐसा ही एक नजारा हाथियों के एक झुंड का देखने को मिला है, जिसमें दो छोटे हाथी (एक ही झुंड में होने के कारण एक परिवार के कजिन मेंबर्स) आपस में हो रही 'भाई-भाई' वाली लड़ाई को कुछ ज्यादा ही 'सीरियस' लेकर उत्तेजित हो जाते हैं तो कैसे झुंड में से उनकी मां हथिनी और एक अन्य हथिनी, जिसे हम उनकी मौसी कह सकते हैं, आकर दोनों के होश ठिकाने लगाती हैं. 'भाई-भाई' की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
IFS अधिकारी प्रवीण कासवान की तरफ से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया वीडियो किसी भारतीय जंगल का ही है. इसमें हाथियों का एक झुंड जंगली पेड़ों के बीच खुले स्थान पर मौजूद है. झुंड में शामिल हाथी के दो बच्चे अचानक आपस में मस्ती वाले अंदाज में भिड़ जाते हैं. 'भाई-भाई' की यह मस्ती वाली लड़ाई थोड़ी देर में गंभीर टक्कर में बदल जाती है, जिसमें शरीर में थोड़ा बड़ा हाथी अपने से छोटे हाथी को बेहद खतरनाक तरीके से पीछे धकेलता हुआ ले जाता है. इसी दौरान उन पर झुंड की मादा हथिनियों की नजर पड़ जाती है. दो हथिनी तत्काल आगे आती हैं और दोनों का बीचबचाव कराकर लड़ाई को खत्म करा देती हैं. प्रवीण कासवान ने भी इसे Cousin things का ही नाम दिया है.
बेहद वायरल हो रहा है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रवीण कासवान का ये वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. 18 मार्च की सुबह अपलोड किए गए इस वीडियो को आधी रात तक 16.5 हजार लोग प्ले करके देख चुके थे, जबकि 2,200 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने इसे कैप्शन भी दिया है. उसने लिखा, बुद्धि नहीं है, क्या अपने छोटे भाई को मार रहे हो. कहते हुए छोटू की मौसी अपने लड़के से. दूसरे यूजर ने लिखा, और लास्ट में हम (बच्चे) पेरेंट्स के पास चले जाते हैं. तीसरे यूजर ने वीडियो को वंडरफुल बताया है. इसके अलावा भी कई कमेंट किए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.