Shocking! टेस्ट ड्राइव के नाम पर ले उड़ा SUV, पुलिस ने 3 महीने में ऐसे किया पर्दाफाश

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 16, 2022, 01:08 PM IST

रविंद्र नाम के एक शख्स ने गाड़ी बेचने के लिए OLX पर ऐड दिया था. यहीं से उसकी डिटेल्स इस शातिर शख्स के पास पहुंची और उसने चोरी को अंजाम दिया.

डीएनए हिंदी: बेंगलुरु में टेस्ट ड्राइव के नाम पर चुरा ली एसयूवी कार. दरअसल रविंद्र एलुरी नाम के एक शख्स ने अपनी मारुति विटारा ब्रीजा को बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया था. इस विज्ञापन को देखकर एमजी वेंकटेश नायक ने रविंद्र से बात की और गाड़ी खरीदने की इच्छा जताई. अब जैसा कि आमतौर पर होता है. गाड़ी खरीदने से पहले उन्होंने एक टेस्ट ड्राइव की डिमांड की. रविंद्र तुरंत मान गए और उन्हें चाबी देदी लेकिन नायक के दिल में कुछ और ही चल रहा था.

वह चाबी लेकर निकला और लौटकर नहीं आया. जब नायक की कोई खबर नहीं मिली तो रविंद्र ने पुलिस में FIR दर्ज करवा दी. रविंद्र के पास कोई डिटेल नहीं थी वह केवल नाम जानता था. यह भी पक्का नहीं था कि नाम सही है या गलत. रविंद्र की शिकायत अज्ञात शख्स के खिलाफ दर्ज की गई. पुलिस ने उसके फोन के जरिए उसे ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन तब पता चला कि उसने वह फोन भी उसी दिन चुराया था. इसके बाद पुलिस ने OLX के अधिकारियों से संपर्क किया और करीब 2500 आईपी एड्रेस की जांच की. उन सभी आईपी एड्रेस को खंगाला गया जिनसे बेंगलुरु में गाड़ी खरीदने के बारे में जानकारी मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें: OMG! 30 साल से बैठी नहीं यह महिला, इस बीमारी के चलते हुई मजबूर

अपनी गाड़ी बेच दी थी इसलिए की चोरी की साजिश

इन्वेस्टिगेटिंग टीम में शामिल पुलिस अफसर ने कहा, हमने तीन महीने तक कई आईपी एड्रेस की जांच की और हमारी मेहनत का फल 10 मई को मिला. गाड़ी Dasarahalli main road पर मिली और इसके साथ ही नायक को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े जाने के बाद नायक ने बताया कि उसने गाड़ी इसलिए चुराई क्योंकि उसने पैसों के लिए अपनी खुद की गाड़ी बेच दी थी. दरअसल उसकी पत्नी ग्राम पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थी. उसके चुनाव के लिए पैसा पानी की तरह बहाया गया. गाड़ी तक बेच दी लेकिन वह हार गई. इसके बाद उसे बिना गाड़ी के गांव लौटने में बहुत बुरा लग रहा था. बस इसलिए उसने गाड़ी चुराने की साजिश रची. 

यह भी पढ़ें: Salary के बदले सोना दे रही है यह कंपनी, कहा- भविष्य में बढ़ जाएंगे पैसे

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content