डीएनए हिंदी: बिहार के छपरा में पिछले महीने जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मौत बाद से पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. राज्य के हर जिले में शराब बेचने या पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस बीच बक्सर जिले से एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पुलिस ने शराब के नशे में झूलते हुए एक युवक को पकड़ लिया और थाने के लॉकअप (Police Lockup) में डाल दिया. लॉकअप में शराबी ने गाने का ऐसा समां बांधा कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लॉकअप में शराबी ने जिस सुर में गाना गाया उसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए. प्रशासनिक अधिकारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है. दो घंटे में सैंकड़ों बार इस वीडियो को शेयर किया गया है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.
किसने बनाया वीडियो?
पुलिस के मुताबिक, शराबी को शुक्रवार रात 11 बजे गिरफ्तार किया था. उसके बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस वीडियो को किसने वायरल किया. बताया कि जा रहा कि शराबी से जब थाने में उसके परिचित मिलने आए तो उनमें से किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 16 साल लड़की ने महिला को मारी गोली, पीड़िता के बेटे पर लगाया था रेप का आरोप
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस लॉकअप में बंद शख्स कैसे सुर लगाकर गाना गा रहा है, ‘दारोगा जी हो.. चार दिन से पियवा बा ना पता...' शख्स के इस गाने को सुनकर हर किसी का दिल पसीज जाएगा.
.
इस मामले पर बक्सर के एसपी मनीष कुमार का कहना है कि यह वीडियो कहां का है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस मामले की भी जांच की जा रही है कि वीडियो को किसने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.