Madhubani में दो आम तोड़ने पर तालिबानी सजा! बच्चों को बेरहमी से पीटा, नंगे बदन पर फेंके मधुमक्खी के छत्ते

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 20, 2022, 08:54 PM IST

पीड़ित दोनों बच्चों की गलती मात्र इतनी थी कि उन्होंने बगीचे से खाने के लिए दो कच्चे आम तोड़ लिए थे.

डीएनए हिंदी: बिहार के मधुबनी से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां केवल 2 आम की चोरी करने पर एक व्यक्ति ने दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतने पर भी जब जी नहीं भरा तो बेरहम ने दोनों बच्चों को रस्सी से बांधकर पीटा और उनके शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता भी फेंक दिया. घटना का वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मासूमों को गिड़गिड़ाते हुए देखा जा रहा है. बावजूद इसके उनके ऊपर मधुमक्खी के छत्ते फेंके जा रहे हैं.

बच्चों के शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं, मधुमक्खियां उनके शरीर से चिपकी हुई दिखाई दे रहीं हैं. वहीं रोते-बिलखते बच्चों को देखकर पीटने वाले के चेहरे पर मुस्कान है. वीडियो में कुछ महिलाएं भी दिख रहीं हैं जो रोते हुए बच्चों को देख ठहाके लगाती रहीं.

नाबालिग बच्चे 'दादी गै बचा ले गै दादी, बाबू हौ बचा ब है, हौ जान छोड़ि द हौ, अब हम आम नै तोड़ब हौ...' की गुहार लगाते रहे लेकिन ना तो पास खड़ी दादी ही बचाने आई और ना ही पीटने वाले का दिल ही पिघला.

ये भी पढ़ें- Whatsapp पर किया ब्लॉक तो सह न सकी Girlfriend, प्रेमी के घर जाकर लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार, मामला लौकाहां थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव का है. यहां पीड़ित दोनों बच्चों की गलती मात्र इतनी थी कि उन्होंने बगीचे से खाने के लिए दो कच्चे आम तोड़ लिए थे. वहीं, जैसे ही इस बात की जानकारी बगीचे के मालिक को मिली तो उसने सबसे पहले एक ही रस्सी से दोनों बच्चों के हाथ बांधे, फिर उनके कपड़े उतरवाए. इसके बाद पहले तो मालिक ने बच्चों को बुरी तरह से पीटा और फिर दोनों के शरीर पर चींटी और मधुमक्खी का छत्ता छोड़ दिया. बच्चे रहम की भीख मांगते रहे, गिड़गिड़ाते रहे लेकिन इस कृत को अंजाम दे रहा शख्स मानो जैसे हैवान बन बैठा हो. घटनास्थल पर मौजूद महिलाएं भी बच्चों को देख ठहाके लगाती रहीं.

बताया जा रहा है कि पीटने वाला बगीचे का मालिक कोइ और नहीं, बल्कि गांव की पंचायत का सरपंच उपेंद्र यादव है. इस तरह से बच्चों को प्रताड़ित करना मानवीय संवेदना ही नहीं बल्कि कानून की नजर में भी अपराध है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों की मांग है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी में लगी आग, महिला की सूझबूझ से टला हादसा

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. लौकाहां थानाध्यक्ष संतोष मंडल का कहना है कि वासुदेवपुर के चौकीदार और मुखिया को वीडियो भेज दिया गया है. इसके अलावा वायरल वीडियो को देख बाल कल्याण समिति ने भी मामले में संज्ञान लिया है और कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देश दिया है. 

यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने की बिहार वाले सोनू की मदद, इस प्राइवेट स्कूल में करवाया एडमिशन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.