डीएनए हिंदी: क्या आपने सोचा है दुनियाभर के कई सारे शहर एक ही जगह हो सकते हैं. यह किसी भी कीमत पर मुमकिन नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में ऐसा ही है. इसी शहर में आपको मलेशिया, इस्लामाबाद, दिल्ली अलीगढ़ जैसे शहरों के नाम वाली जगहें मिल सकती हैं. यहां शिमला से लेकर सुल्तानपुर तक देखने को मिल सकता है लेकिन इसकी क्या वजह है चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, यहां केवल मलेशिया या दिल्ली ही नहीं, बल्कि शिमला, मसूरी और इलाहाबाद भी मिलता है. बता दें कि यहां गांव का नाम मलेशिया रखा गया है, जो कि चांदपुर तहसील में आता है. यहां यूपी, बिहार और पंजाब के कई जिलों के नामों पर 50 से ज्यादा गांव बसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें-Viral Video: बाइक की टंकी में दारू तो पेट्रोल कहां था? तस्करी करने वाले लड़के का दिमाग देख जवान भी हैरान
मशहूर शहरों के नाम पर रखा गांव का नाम
बता दें कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के नाम पर बिजनौर में बुढ़ापुर क्षेत्र के एक गांव का नाम रखा गया. इसके अलावा नेपाल के महेंद्रनगर के नाम वाला गांव अफजलगढ़ ब्लॉक में हैं. इसके अलावा मसूरी गांव यहां के कोतवाली ब्लॉक में मौजूद है. बिजनौर के चांदपुर इलाके में ही शिमला नाम का एक गांव है धामपुर में हरियाणा के नाम पर गांव का नाम रखा गया है.
यह भी पढ़ें- किंग कोबरा को लगी प्यास, बोतल से गटकने लगा पानी, यकीन न हो तो देखें VIDEO
किसने रखे ऐसे नाम?
सवाल यह है कि आखिर ये सारे नाम रखे किसने? इसको लेकर यहां के बुजुर्ग इतिहास संकलनकर्ता शकील बिजनौरी ने बताया कि पुराने जमाने में जमींदार और रईस अपने इलाके में जो गांव बसाते थे, वो लोग ही नामकरण करते थे. कई लोगों ने अपने नाम पर गांव का नाम रखा था. इतना ही नहीं, की लोग घूमकर आए श और उन्हें उस जगह का नाम अच्छा लगा तो गांव का नाम भी वही रख दिया.
यह भी पढ़ें- पायलट के इंतजार में अंताक्षरी खेलने लगे पैसेंजर्स, जानें क्यों लेट हो गई दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट
बिजनौर के ही नहटौर में फरीदाबाद नाम का एक गांव बसा है. इतना ही नहीं, नगीना के पास गांव का नाम अलीगढ़ शहर के नाम पर रखा गया है. गुजरात के पालनपुर के नाम पर यहां बुढ़नपुर स्योहारा ब्लॉक में एक गांव है. बिहार के भोजपुर जिले के नाम का गांव बिजनौर के किरतपुर ब्लॉक में है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में अब कांवड़ियों ने बनाई रील्स, शिव शंभू गाने पर किया खूब डांस, लोग बोले 'सब पुड़िया का असर है'
बता दें कि बिजनौर में ही अगवानपुर, गजरौला, धनौरा, द्वारिकापुरी, फतेहपुर, गोवर्धनपुर, हसनपुर, मीरापुर, मिर्जापुर, सादाबाद, मोहिउद्दीनपुर, रायपुर, रामनगर, रामपुर, औरंगाबाद, फतेहाबाद, गाजीपुर, मोरना, मंसूरपुर, मुरादनगर, पूरनपुर, आजमपुर, बहेड़ी, छपरा, शकरपुरी आदि नाम के भी गांव हैं. बताया जाता है कि इनमें से कई नाम तो रुहेलों के समय से भी रखे गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.