Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम पर आयुष्मान खुराना ने किया मजेदार ट्वीट, "मैथ का पेपर खत्म मतलब...

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 13, 2023, 02:13 PM IST

Ayushman Khurana ने बोर्ड परीक्षा को लेकर मजेदार ट्वीट किया है जिसके चलते उनका ट्वीट ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: बोर्ड एग्जाम का दौर चल रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी टेंशन जारी है. बच्चे परीक्षाओँ को लेकर तनाव का सामना करना पड़ता है. खास बात यह है कि छात्रों के मन में ज्यादा डर गणित के पेपर का होता है. गणित के पेपर के चलते बच्चों को सबसे ज्यादा माथा पच्ची करनी पड़ती है. आयुष्मान खुराना ने एक मजेदार ट्वीट किया है जो कि मैथ से संबंधित है. 

देशभर के छात्र परीक्षाओं का सामना कर रहे हैं. खुराना ने बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने ट्वीट किया, "गणित की परीक्षा हो गई, मतलब बोर्ड की परीक्षा हो गई." आयुष्मान खुराना ने जो बात लिखी है, वह काफी हद तक सही भी है क्योंकि बच्चों को आम तौर पर  इसी विषय से ही सबसे ज्यादा डर लगता है. 

आयुष्मान खुराना ने जैसे ही यह ट्वीट किया तैसे ही यह वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने आयुष्मान के इस ट्वीट को काफी पसंद किया है. लोगों ने भी बताया है कि कैसे उनके लिए मैथ का एग्जाम कितना तनाव था. 

बचपन में कैसी दिखती थीं टीना डाबी, बहन रिया के साथ वायरल हुई खूबसूरत IAS ऑफिसर की तस्वीर

एक यूजर ने कमेंट किया कि एग्जाम खतम मतलाब मैथ के रिजल्ट का लोड चालू. वहीं दूसरे ने लिखा कि मेरे लिए, फिजिक्स की परीक्षा हुई मैटलैब सेमेस्टर परीक्षा हुई. लोगों ने बताया है कि उन्हें सबसे ज्यादा कठिन एग्जाम कौन कौन से लगते हैं. 

विदेशी नागरिकों ने जूते की सोल और अंडरवियर में छिपाया 1.4 करोड़ का सोना

आयुष्मान खुराना के ट्वीट साझा किया और तब से इसे 656,000 से अधिक बार देखा गया और 11,000 से अधिक लाइक मिले हैं और लोग उनके ट्वीट को जमकर री ट्वीट भी कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.