UP: दूल्हे ने बाइक के लिए किया हंगामा, दुल्हन ने ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगीभर नहीं भूलेगा

| Updated: May 12, 2022, 03:42 PM IST

वर पक्ष की ओर से चढ़ावे में जेवर ना लाने की बात पता चलते ही कन्या पक्ष के होश उड़ गए. इस बात पर वर पक्ष ने दहेज में बाइक ना देने का हवाला दिया.

डीएनए हिंदी: दहेज के लोभियों को एक दुल्हन ने अच्छा सबक सिखाया. मामला हरदोई का है जहां लड़केवालों मे बाइक की डिमांड की थी. दहेज में बाइक ना मिलने पर नाराज दूल्हा,  दुल्हन के लिए गहने लेकर नहीं गया. जब यह बात लड़कीवालों को पता चली तो वाद-विवाद शुरू हो गया. एक बाइक के लिए ऐसा हंगामा होते देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चली, मामला थाने तक पहुंचा लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौट गयी.

यह भी पढ़ें: MP: ऐन मौके पर बिजली गुल, मंडप में बदल गई दुल्हनें...

दरअसल, शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के भडेली गांव निवासी संजीव चौहान पुत्र बदन सिंह की शादी हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की से तय हुई थी. करीब एक साल पहले तिलक की रस्म अदा हुई थी. तिलक में अपाचे बाइक तय हुई थी. लड़कीवाले गरीबी के चलते अपाचे बाइक नहीं दे पाए. जिसके चलते मंगलवार की शाम आई बारात लड़कीवालों के यहां पहुंची तो द्वारचार की रस्म पूरी हुई.

दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन के उड़ गए होश

वर पक्ष की ओर से चढ़ावे में जेवर न लाने की बात पता चलते ही कन्या पक्ष के होश उड़ गए. वधू पक्ष ने जब इस बात को वर पक्ष से कहा तो उन्होंने दहेज में बाइक न देने का हवाला दिया और कहा कि दहेज में बाइक न मिलने पर वह ज्वेलरी नहीं लाया. दहेज लोभी दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन के होश उड़ गए. दुल्हन ने इसका विरोध किया और दहेज लोभी दूल्हे से शादी से इनकार कर दिया. बुधवार को दोनों पक्षों में सुलह समझौते के लिए बातचीत होती रही, मामला थाने तक पहुंचा लेकिन बात नहीं बनी. दहेज लोभियों की हरकत से नाराज दुल्हन ने शादी न करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: दाने-दाने को मोहताज हुई जनता, ऐसी लाचारी पहले नहीं देखी होगी आपने

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.