डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वे लंदन में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के साथ 'गौ पूजा' करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. सुनक हाल ही में पत्नी अक्षता के साथ गौ शाला गए थे और अब उनका यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
वायरल वीडियो की शुरुआत में ब्रिटेन के पूर्व चांसलर हाथ में पीतल का गिलास लिए गाय को पवित्र जल अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद पूजा को आगे बढ़ाते हुए सुनक अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाय की आरती करते हैं और विधि-विधान से पूजन संपन्न होने के बाद गौ माता से आशीर्वाद भी लेते हैं.
यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल 'पत्रकार बच्चे' की मदद करेंगे Sonu Sood, कहा-अब अगली रिपोर्टिंग नए स्कूल से करना
बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले हाल ही में पूर्व चांसलर को लंदन की गलियों में जन्माष्टमी मनाते देखा गया था. सुनक कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए लंदन के बाहरी इलाके में भक्तिवेदांत मनोर (Bhaktivedanta Manor) गए थे. यहां की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया. जन्माष्टमी भगवान कृष्ण का जन्मदिन है जो एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है'.
42 वर्षीय सुनक नॉर्दन इंग्लैंड के यॉर्कशायर में रिचमंड सीट से सांसद हैं. उन्होंने 'हाउस ऑफ कॉमन्स' का सदस्य बनने पर 'भगवद्गीता' के नाम पर शपथ ग्रहण की थी. इन सब के अलावा वे कई बार कह चुके हैं कि हिंदू धर्म में आस्था से उन्हें ताकत मिलती है.
यह भी पढ़ें- दर्जनों मगरमच्छों से भरी नदी में फंसा था बच्चा, मौत के मुंह से यूं खींच लाई रेस्क्यू टीम, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.