Building Collapse Video: कर्नाटक के कोलार जिले में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) के बंगारपेट इलाके में तीन मंजिला आवासीय बिल्डिंग अचानक उस समय ढह गई, जब उसकी मरम्मत का काम चल रहा था. बिल्डिंग के ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ ही सेकंड के अंदर पूरी बिल्डिंग जमीन पर मलबे के ढेर में बदलती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के पिलर्स में क्रैक थे, जिसके बाद मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान किसी लापरवाही के चलते अचानक पिलर्स बिल्डिंग का बोझ नहीं सह पाए और पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया. अभी तक प्रशासन ने यह नहीं बताया है कि इस हादसे में कितने लोगों को चोट लगी है, लेकिन अपुष्ट सूत्रों ने दावा किया है कि बिल्डिंग गिरने से पहले ही उसके अंदर रह रहे तीन परिवारों को रेस्क्यू कर लिया गया है. हादसे में कितने लोगों को चोट लगी है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.
दो महीने से झुकती जा रही थी बिल्डिंग
सूत्रों के मुताबिक, बंगारपेट इलाके की दंडू रोड के पास बनी यह बिल्डिंग पिछले दो महीने से लगातार झुक रही थी. इसके बावजूद बिल्डिंग के मालिक ने किसी को इसकी सूचना नहीं दी थी और ना ही सावधान रहने के लिए बोर्ड लगवाया था. हादसे के वक्त भी बिल्डिंग में फैमिली रह रही थी. इमारत का मालिक राजकुमार नाम का व्यक्ति बताया गया है.
दीवार की मरम्मत का चल रहा था काम
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को ग्राउंड फ्लोर पर एक दीवार की मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक पिलर्स में दरार बढ़ती चली गई और पूरी बिल्डिंग एकतरफ झुक गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने बिल्डिंग से तीन परिवारों को रेस्क्यू कर लिया. बिल्डिंग के आसपास का इलाका खाली करा लिया गया था. फायर ब्रिगेड के लोग मौके से मलबा हटा रहे हैं. बंगारपेट पुलिस ने इस मामले में बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.