डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक मजेदार तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इनमें से कुछ आपको खूब हंसाती हैं तो कुछ जिंदगी का सबक दे जाती हैं. अब ऐसी ही एक और तस्वीर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. वायरल फोटो ट्विटर पर शेयर की गई है जिसे देख जहां कुछ लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए तो वहीं, कई लोगों के आंसू भी छलक आए. हुआ यूं कि नितीश यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लोगों के साथ एक मजेदार आइडिया शेयर किया. यह आइडिया इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते अन्य सोशल मीडिया यूजर उनकी सोच के फैन हो गए.
क्या है पूरा मामला?
नितीश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या मैं अपनी मां को सैलरी नेगोशिएशन कॉल पर ला सकता हूं? वो निश्चित तौर पर मुझसे बेहतर डील कर लेंगी.' बस फिर क्या था, उनका इतना कहते ही लोग मिनटों में कल्पना करने लगे कि अगर सैलरी नेगोशिएशन के लिए उनकी मां ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट से बात करेंगी तो क्या होगा.
यह भी पढ़ें- 94 साल की दादी ने चैंपियनशिप में सबको चटाई धूल, जीता गोल्ड मेडल
नितीश के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम मीम्स बन गए. किसी ने कहा कि मेरी मां दुकान की तरह ही सैलरी हाइक नहीं मिलने पर बगल वाली कंपनी में जाने की धमकी दे देंगी तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी मां एचआर से कहेगी, लाखों में एक है मेरा बेटा, शर्मा जी के बेटे से भी ज्यादा नंबर आए थे इसके.' एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि अगर मेरी मां सैलरी के लिए बात करने गई तो आधी कंपनी ही मेरे नाम हो जाएगी.
इन सब के अलावा कुछ लोग नितीश के इस ट्वीट के बाद भावुक भी हो गए. यूजर्स का कहना था, 'मां हर हाल में अपने बच्चे का भला ही सोचती है. वो अपने बच्चे की भलाई के लिए किसी से भी लड़ जाए तो फिर एचआर कैसे बच जाएंगे. अगर वो सैलरी की बात करने गई तो हर हाल में उन्हें एक बेहतर डील ही मिलेगी.'
यह भी पढ़ें: 'क्यूट' BJP नेता की पत्नी को ढूंढ रहे थे इंटरनेट यूजर्स, मिला मजेदार जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.