न कैश, न PayTM, सिर्फ हाथ हिलाकर कैसे कर दिया पेमेंट? वीडियो देख लोग हैरान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 15, 2023, 11:37 AM IST

Palm Payment System

Palm Payment System: चीन में एक खास तरह का पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया गया है जिसमें लोग हाथ हिलाकर और हथेली स्कैन करके ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: डिजिटल पेमेंट आज के वक्त में खूब इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके जरिए कैश का चलन काफी कम होता जा रहा है. लोग आसानी से मोबाइल या कार्ड के जरिए बड़ी से बड़ी कीमत चुका देते हैं और पैसा उनके बैंक अकाउंट से दुकानदार के बैंक अकाउंट में चला जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि केवल हाथ हिलाकर या स्कैन करके भी ट्राजेंक्शन किया जा सकता है. यह सुनने में काफी अजीब लग सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग हाथ स्कैन करके पेमेंट कर रहे हैं लेकिन कैसे चलिए बताते हैं. 

दरअसल, यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है कि जहां WeChat का पेमेंट सिस्टम यही हो रहा है चीन में. जहां WeChat पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया गया है. इससे लोग अपनी हथेली स्कैन करके पेमेंट कर रहे हैं. इसके जरिए ही लोग सबवे में एंट्री भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- महिला ने पति के साथ फूलों के बीच ऐसे मनाया हनीमून, वीडियो हो गया वायरल 

क्या है ये नया पेमेंट सिस्टम

ये वायरल वीडियो ऐपसर्कल के CEO तैन्सु येगेन ने ट्वीट किया है. वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, “चीन में WeChat पाम पे लॉन्च हुआ है. स्कैनिंग डिवाइस बायोमेट्रिक डाटा को पढ़ता है और सामान खरीदने वाले के अकाउंट से ऑटोमैटिकली पैसे कट जाते हैं. सिस्टम खराब रोशनी में भी काम कर सकता है और ये हर यूजर की हथेली की पोजिशन को भी याद रखता है.”

कैसे हुआ ट्रांजेक्शन?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक यूज़र एक पैकेट में कुछ सामान खरीदता है और फिर दुकानदार पहले स्कैनिंग मशीन से पैकेट स्कैन करता है जिसके बाद उसी मशीन पर शख्स अपना हाथ हिलाकर उसे स्कैन करता है और पेमेंट पूरा हो जाता है. 

यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में बरसने लगा पानी, कांग्रेस ने वीडियो शेयर करके उठाए सवाल

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्विटर पर इसे अब तक 1800 से ज्यादा लाइक्स, 600 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. वीडियो को करीब 9 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.