Ajab Gajab News: अजब प्रेम के बहुत सारे गजब किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन जो खबर हम देने जा रहे हैं, वो बिल्कुल ही अनूठी है. एक शख्स ने लवमैरिज की, लेकिन शादी के 6 साल बाद उसका अपनी पत्नी से तलाक हो गया. दोनों अलग-अलग शहर में रह रहे थे. अचानक पति को फिर से पत्नी की याद आई. उसने पत्नी के साथ सुलह करने की सोची और साइकिल लेकर उससे मिलने निकल पड़ा. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि उसने पत्नी के पास पहुंचने के लिए 100 दिन में करीब 4,400 किलोमीटर का सफर साइकिल से किया. गजब की बात ये है कि पत्नी भी उसकी इस अदा से हैरान हो गईं और दोनों के रिश्ते फिर से सुधर गए. दोनों ने फिर से शादी कर ली है.
2007 में की थी दोनों ने शादी
चीन के जियांग्सु प्रांत के लियानयुंगंग इलाके के रहने वाले 40 वर्षीय झोउ की साल 2007 में शंघाई में ली से मुलाकात हुई थीं. दोनों के बीच में प्यार हो गया. कुछ समय बाद उन्होंने शादी कर ली. झोऊ ने यांग्त्से इवनिंग पोस्ट से बातचीत में बताया कि हम दोनों ही बहुत जिद्दी हैं और बहुत जल्दी गुस्से में आ जाते हैं. इसके चलते शादी के बाद हमारे रिश्ते धीरे-धीरे बिगड़ते चले गए. इसके चलते हमारे बीच कई बार ब्रेकअप हुआ और फिर से सुलह हो गई. साल 2013 में आपसी तकरार इतनी बढ़ी कि उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे.
पत्नी ने रखी दोबारा साथ रहने के लिए अजीब शर्त
झोउ की पत्नी ली ने अखबार से कहा,' तलाक के बाद भी हम लोग एक-दूसरे के संपर्क में बने रहे. कुछ दिन बाद झोउ ने फिर से साथ रहने की इच्छा जताई. मैंने उसे मजाक में कहा कि मैं ल्हासा जा रही हूं. तुम वहां तक साइकिल चलाकर आ जाओ तो मैं मान जाऊंगी. मेरी मजाक में रखी हुई शर्त को झोउ ने गंभीरता से ले लिया.
हीट स्ट्रोक हुआ, अस्पताल पहुंचे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, झोउ ने 28 जुलाई को नानजिंग से ल्हासा का सफर शुरू किया. उन्हें 4,400 किलोमीटर दूरी तक साइकिल चलाने के दौरान हीटस्ट्रोक के कारण दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. हुबेई प्रांत के यिचांग में उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि ली को ही उनकी देखभाल के लिए ल्हासा से कई सौ किलोमीटर दूर वहां पर आना पड़ा. झोउ के ठीक होने तक दोनों के बीच रिश्ते फिर से सुधर गए थे, लेकिन उन्होंने और ली ने ल्हासा तक साइकिल का सफर जारी रखने के प्रयास को पूरा करने का निर्णय लिया. दोनों साइकिल से ही ल्हासा चल पड़े. रास्ते में ल्हासा से करीब 400 किलोमीटर पहले न्यिंगची में ली की तबीयत 'हिल सिकनेस' के कारण बिगड़ गई. तब झोउ ने उनकी देखभाल की. दोनों आखिरकार करीब 100 दिन बाद 28 अक्टूबर को ल्हासा पहुंच गए.
दोनों ने कर ली फिर से शादी, अब गुजार रहे खुशनुमा जिंदगी
इस सफर के दौरान झोउ और ली ने एक-दूसरे की जिस तरह देखभाल की, उससे उनके रिश्ते फिर से सुधर गए. दोनों को अहसास हुआ कि वे अब भी आपस में प्यार करते हैं और उन्होंने दोबारा शादी कर ली. अब दोनों एक बेटे और एक बेटी के साथ खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.