OMG: डिनर करने आई महिला ने की ऐसी हरकत, रेस्टोरेंट ने वसूले लाखों रुपये

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 21, 2023, 03:28 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.

महिला एक रेस्टोरेंट में खाने आती थी लेकिन खाना ऑर्डर करने के बाद यह महिला ऐसा कांड करती थी, जिसके बाद होटल मैनेजमेंट ने उससे लाखों वसूल लिए.

डीएनए हिंदी: रेस्टोरेंट हिट कराने के लिए मैनेजमेंट अक्सर लुभावने ऑफर लेकर आते हैं. कुछ जगहों पर ग्राहकों को ऐसे ऑफर दिए जाते हैं कि लोग उसे लपकने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ऐसे ही एक ऑफर होता है, सस्ती दरों पर मनभर खाने का. इसमें खाने की बर्बादी तो बहुत होती है लेकिन लोग चाहते हैं सब खा लें. कुछ लोग उसे बचाकर घर ले जाने की भी जुगत लगा लेते हैं. यही इच्छा एक महिला पर भारी पड़ी है.

ऐसा ही एक मामला साउथ चाइना मॉर्निंग से सामने आया है. रेस्टोरेंट, बिना परमिशन खाना घर ले जाने को चोरी मानता है. सीसीटीवी फुटेज से जब महिला की हरकत सामने आई, तभी रेस्टोरेंट ने उसकी चोरी पकड़ ली. होटल ने ऐसी सजा दी कि वह दोबारा ऐसा करने की नहीं सोचेगी. 

इसे भी पढ़ें- 18 साल छोटे लड़के को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, छोड़ दिया पति का घर

कहां का है मामला?

यह मामला चीन के गुइझोउ प्रांत का है. यहां के एक रेस्टोरेंट में महिला खाने आती थी. वह जी भरककर बुफे के खाने का आनंद लेती थी और जो खाना बचता था, उसे छिपाकर घर ले जाती थी. महिला जरूरत से ज्यादा खाना ऑर्डर करती थी और उसे घर ले जाती थी. 

रेस्टोरेंट आती थी, खाना उड़ा ले जाती थी

रेस्टोरेंट के मालिक चेन ने कहा है कि महिला मार्च 2021 से अक्सर आती थी. CCTV फुटेज से पता चला कि साल 2022 में उसने एक सप्ताह के दौरान पांच बार रेस्टोरेंट में खाना खाया. जब रेस्टोरेंट ने सीसीटीवी फुटेज निकाली तो महिला पर 45 हजार युआन का जुर्माना लगा दिया.

यह भी पढ़ें:  अपनी ड्रेस से खुश नहीं थी दुल्हन तो बीच में रोक दी शादी, जानिए फिर क्या हुआ

रेस्टोरेंट ने लगाया है जुर्माना

रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने कहा है कि उसने हर जगह नोटिस बोर्ड लगाया है कि बचे हुए खाने को घर ले जाने और खाने की बर्बादी पर कस्टमर को अतिरिक्त पैसों का भुगतान करना होगा. अब महिला पर जमकर जुर्माना लगाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

China restaurant Leftover Food Social Media