नहीं झेल पाए गर्मी तो बीच सड़क स्कूटी पर ही नहाने लगे लड़का-लड़की, सामने आया Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2023, 07:11 PM IST

couple bath on scooty

Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल स्कूटी पर बैठकर नहा रहा है. यह वीडियो महाराष्ट्र के उल्हासनगर का बताया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: एक समय था जब पॉपुलर होने के लिए टैलेंट और स्पेशल स्किल की आवश्कता होती थी. लेकिन आजकल ये ट्रेंड बदल गया है. जब से सोशल मीडिया का दौर आया है, युवाओं में अजोबोगरीब हरकत करके पॉपुलर होने का होड़ मची है. मेट्रो से लेकर पब्लिक प्लेस तक हर दिन कोई न कोई कपल का वीडियो वायरल होता रहता है. महाराष्ट्र के उल्हासनगर से एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़का और लड़की बीच सड़क पर स्कूटी पर नहाते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल स्कूटी पर जा रहा है. अचानक वह बीच सड़क पर रोक कर बाल्टी से पानी निकाल कर नहाने लगा जाते हैं. लड़का स्कूटी चला रहा है और लड़की पीछे बाल्टी पकड़कर बैठी है. लड़की बाल्टी से पानी निकालकर पहले अपने ऊपर डालती है फिर लड़का अपने ऊपर डालता है. सड़क पर चल रहे लोग ये नजारा देखकर हैरान हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मैंने सबको मार दिया' दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने किया बेटी और पत्नी का कत्ल, फिर खुद लगाई फांसी

स्कूटी पर बैठकर बारी-बारी से नहा रहे कपल
25 सेकंड के इस वीडियो में लड़का और लड़की चलती स्कूटी पर बारी-बारी से नहाते नजर आ रहे हैं. लड़की बाल्टी से पानी निकालती है और लड़के के ऊपर डाल देती है. दोनों बीच सड़क पर खूब एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक मंडप में दो बहनों संग एक ही युवक ने लिए सात फेरे, नहीं सुनी होगी ऐसी अनूठी शादी, जानें पूरी बात

इस वीडियो को @ItsAamAadmi नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्या उल्हासनगर में मनोरंजन के नाम पर इस तरह की हरकत करने की अनुमति है? यह उल्हासनगर सेक्टर-17 के सिग्नल पर हुआ है. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं ताकि इन्हें देखकर कोई और सार्वजनिक जगह पर इस तरह की हरकत न करें.'

देखें वीडियो-

वीडियो देखकर एक्शन में आई पुलिस
यह सच है कि आजकल की गर्मी अपना सितम ढाह रही है. लेकिन ऐसी हरकत भी नहीं होनी चाहिए कि बीच सड़क पर स्कूटी चलाते हुए नहाने लग जाएं. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. ठाणे पुलिस ने ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा है कि इस मामले की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दे दी गई है. कपल जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.