डीएनए हिंदी: घर की बालकनी में एक कपल को रोमांस करना महंगा पड़ गया. कपल सूरज की रोशनी में रोमांस कर रहा था. तभी पड़ोसी ने इसका वीडियो (Video) बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस की संज्ञान में जब यह वीडियो आया तो उसने महिला को गिरफ्तार कर लिया और पुरुष की तलाश कर रही है.
मामला हॉन्ग कॉन्ग के एक शहर का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां Kai Tak एयरपोर्ट के पास एक बिल्डिंग में कपल रोमांस करते दिखे थे. इस मामले में काई-तक एमटीआर स्टेशन के पास से 35 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
महिला को मिली जमानत
पुलिस ने कहा कि महिला को कॉमन लॉ के तहत सार्वजनिक शालीनता को भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में उनके पति की तलाश की जा रही है. हालांकि, हिरासत में लेने के बाद महिला को जमानत पर छोड़ दिया गया. अब उन्हें एक महीने के बाद पुलिस को रिपोर्ट करना होगा.
ये भी पढ़ें- China की एक बस और 5 लाशों का सच, पढ़ें Bus Route 375 की सबसे रहस्मयी घटना
'Video बनाने वाले के खिलाफ भी हो कार्रवाई'
बैरिस्टर अल्बर्ट लुक वाई-हंग ने बताया कि इस मामले में क्राइम ऑर्डिनेंस के ऑफेंस ऑफ इंडीसेंसी इन पब्लिक का चार्ज लगाया जा सकता है. इसके तहत दोषी पाए जाने पर 6 महीने की जेल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ता है. लुक ने कहा कि बालकनी प्राइवेट एरिया है लेकिन खुले में रोमांस करते दिखना कानून का उल्लघंन है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कपल का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला है उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- कहीं Tattoo तो कहीं परछाई पर देना पड़ता है टैक्स, इन देशों के नियम जान हैरान रह जाएंगे आप
16 सेकंड की वीडियो हुआ था वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक, बालकनी में रोमांस करते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. सबूत जुटाने के बाद इस मामले में गिरफ्तारी की गई. 16 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि पास की ही किसी बिल्डिंग से रिकॉर्ड किया गया था. फिलहाल पुलिस वीडियो बनाने वाले की भी तलाश कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.